पहाड़ों पर बर्फ़बारी, 8 जिलों के लिए आरेंज आलर्ट जारी
शिमला। प्रदेश में फिर एक बार मौसम ने करवट बदल ली है। कल से फिर बर्फ़बारी शुरु हो गई है। जिला लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के आउटर सिराज में फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऊपरी इलाको में ताजा बर्फ़बारी को कारण ठंड औऱ बढ़ गई है। चंबा के सलूणी-लंगेरा, खज्जियार, लक्कड़ मंडी सहित जनजातीय क्षेत्र पांगी के आधा दर्जन रास्ते वाहनों की आवाजाही के लिए ठप हैं। प्रदेश भर में अब भी दो एनएच शिमला-रामपुर और कुल्लू-आनी समेत 470 सड़कें बंद हैं। हालांकी 5 दिन बाद शिमला शहर सहित जिले के कुछ क्षेत्रों में बस सेवा बहाल हुई है। 14 और 15 जनवरी को मौसम में सुधार होगा और इसलिए केवल पृथक स्थानों पर वर्षा होगी। इसके बाद, 16 और 17 जनवरी को एचपी राज्य में मौसम की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। राजधानी शिमला में दिन भर आसमान पर बादल छाये रहे और बाजारों में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में18 तक मौसम फिर सताएगा। 13 को मैदानी इलाकों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि मध्यम और ऊंचाई वाले जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में आरेंज अलर्ट जारी किया है। केलांग का न्यूनतम तापमान - 11.3 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री दर्ज किया है। प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में किन्नौर, लाहुल स्पीति में हिमखंड गिरने की भी आशंका बनी हुई है। 16 जनवरी को पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.