गुरुवार, 2 जनवरी 2020

7 करोड़ किसानों को मिलेंगे 14,000 करोड़

पीएम मोदी देश के 7 करोड़ किसानों को देंगे 14,000 करोड़ का तोहफा।
 
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी  Modi)गुरूवार को कर्नाटक में आयोजित एक सभा के दौरान किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली राशि की दूसरी किश्त जारी करेंगे। पहले चरण में सिर्फ 8.5 करोड किसानों को ही इसका फायदा मिला है। इस बार इसके लिए बजट घटा कर 55,000 करोड़ किया जा सकता है। पहले चरण में इसका बजट 87 हजार करोड़ रुपए रखा गया है। इस बार करीब 7 करोड़ किसानों को 14,000 करोड़ रुपए का तोहफा मिल सकता है। आने वाले आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जारी रखने का ऐलान कर सकती हैं। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपए खाते में मिलेगा। देश के सभी 14.5 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। स्कीम के तहत अभी तक 9.2 करोड़ किसानों का डेटा केंद्र सरकार के पास है। बताया जा रहा है कि किसानों के पास करीब 50,000 करोड़ रुपए की राशि पहुंच चुकी है। योजना का लाभ लेने के लिए ये हैं शर्तें एमपी, एमएलए, मंत्री और मेयर भले ही वो किसानी को भी लाभ नहीं दिया जाएगा। केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी एवं 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को लाभ नहीं दिया जाएगा। पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट, जो कहीं खेती भी करता हो उसे लाभ नहीं मिलेगा। पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले इस लाभ को नहीं ले पाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार के मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारी इसका लाभ ले पाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...