रविवार, 19 जनवरी 2020

60 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन कर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के लिए यहां 60 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि महिलाओं द्वारा आयोजित यह प्रदर्शन धारा 144 का उल्लंघन था। क्योंकि विरोध-प्रदर्शन के समय जिले में धारा 144 लागू थी। अलीगढ़ सिविल लाइंस के सर्किल ऑफिसर (सीओ) अनिल सामनिया ने कहा, “कुछ महिलाओं ने सीएए और एनपीआर (राष्ट्रीज जनसंख्या रजिस्टर) के खिलाफ धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शन करने का प्रयत्न कर कानून तोड़ा। इस मामले में 60 से 70 महिलाओं के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हम उन अज्ञात महिलाओं की तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं।” सीएए कानून लागू होने के बाद से ही देशभर में अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अलीगढ़ में भी इसको लेकर कई हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...