रविवार, 19 जनवरी 2020

4 विस सीटों पर राजद लड़ेगी चुनाव

पटना। दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजद और कांगेस के बीच सीटों पर समझौता हो गया है।समझौता के तहत कांग्रेस 66 और राजद चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी।राजद के खाते में बुराड़ी,किराड़ी उत्तमनगर और पालम विधानसभा गई है।राजद इन चारो सीटों पर राजद अपना उम्मीदवार उतारेगी। बता दें कि राजद ने कांग्रेस नेतृत्व से पांच सीटों की मांग की थी।कई दौर की बातचीत के बाद चार सीटों पर सहमति बनी।आज दिल्ली में राजद की तरफ से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने यह ऐलान किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...