चंडीगढ़ में जमीन से 165 फीट ऊपर मिलेगा खाना खाने का मौका, खुलेगा फ्लाई डाइनिंग रेस्टॉरेंट
वीकेंड में एक व्यक्ति के 3999 रुपए तो बाकी दिन में 2499 रुपए लगेंगे
सुखना लेक या कैंबवाला से ये सर्विस शुरू की जा सकती है
अमित शर्मा
चंडीगढ़। अब आपको जल्द ही जमीन से 165 फीट ऊपर खाना खाने का मौका मिलेगा। चंडीगढ़ में फ्लाई डाइनिंग नाम से ये सर्विस शुरू की जा रही है। इसको इसी महीने से लोगों के लिए ओपन करने की तैयारी है। इससे पहले ये प्राइवेट कंपनी बेंगलुरु और आगरा में इसी तरह की सर्विस चला रही है। सुखना लेक या कैंबवाला से ये सर्विस शुरू की जा सकती है। चंडीगढ़ में इसी तरह का काॅन्सेप्ट कलाग्राम में 2009-2010 में फेयर के दौरान किया गया था, ये टेंपरेरी था और थोड़े दिनों के बाद बंद कर दिया था। अब ये काॅन्सेप्ट लेकर आ रही कंपनी इसको परमानेंट लगाएगी और हर रोज प्री बुकिंग के जरिए आठ सेशन में लोगों को 165 फीट ऊपर ले जाकर खाना सर्व किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इसको लेकर जरूरी मंजूरी प्रशासन से मांगी गई है और लोगों की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर पूरा इंतजाम किया जाएगा। अगले 15-20 दिनों में इस सर्विस को चंडीगढ़ में शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि ये सवाल है कि बस एक ही कंपनी को परमिशन क्यों दी जाएगी। जबिक नियम के हिसाब से दूसरी कंपनियों को भी इसके लिए कंपीटिशन में बुलाया जाना चाहिए था। वीकेंड में एक व्यक्ति के 3999 रुपए तो बाकी दिन में 2499 रुपए लगेंगे इसके लिए शनिवार और रविवार को 3999 रुपए प्रत्येक पर्सन के लगेंगे, जबकि बाकी दिनों में 2499 रुपए का रेट रखा गया है। इसमें एक फिक्सड मैन्यू होगा इसके हिसाब से स्नैक्स और फूूड सर्व होगा और साथ ही माॅक टेल भी लोग एन्जाॅय कर पाएंगे। 24 लोग एक साथ और 40 मिनट्स करेंगे स्टे मशीन के जरिए 165 फीट ऊपर लोगों को ले जाया जाएगा। इसमें एक बार में 24 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सर्विस के लिए कंपनी के चार ट्रेंड कर्मचारी तैनात रहेंगे। करीब 40 मिनट ऊपर स्टे होगा इसमें खाना और माॅक टेल लोग एन्जाॅय कर सकेंगे। इसके बाद दूसरे बैच के लोगों को ऊपर ले जाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.