रविवार, 12 जनवरी 2020

13 महिला सहित 118 ने किया रक्तदान

118 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान जिसमें  13 महिलाएं शामिल


आमित शर्मा


खरड़। निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार आज संत निरंकारी चेरिटेबल फांउडेशन के द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन में 8वां रक्तदान शिविर लगाया गया । जिसमें 118 श्रद्धालुओं सहित इलाके के लोगों ने भी रक्तदान किया, जिसमे 13 महिलाएं भी शामिल थी। इस रक्तदान शिविर का उदघाटन मोहाली ब्रांच के संयोजक डा,जे के चीमा जी ने अपने कर कमलों द्वारा किया। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर सफाई अभियान, पौधारोपण और जितने भी समाज की भलाई के लिए किए गए कामों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।उन्होंने आगे बताया कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के दिए गये आदेश की पालना की ‘‘इंसानी खुन नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए‘‘। निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज रक्तदान शिविर लगाकर संसार में अमन चैन और भाईचारें की स्थापना में एक बहुत बड़ा योगदान दे रहे है। निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का मुंबई में अपना ब्लड बैंक भी है जिसका उद्घाटन  सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी ने अपने कर कमलों द्वारा 26 जनवरी सन 2016 को किया था। इस मौके पर शहर की जानी मानी हस्तियां भी पहुंची और सभी ने मिशन द्वारा मानवता के लिए किए जा रहे कामों की प्रशंसा की।  खरड़ ब्रांच के मूखी  ने मुख्य अतिथि,सारे रक्तदानियों और समुची साधसंगत व सेवादल का और डाक्टरों की टीम का भी धन्यवाद किया। इस शिविर में खरड़ ब्रांच के अलावा आसपास की संगतों ने भी बहुत ही उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस शिविर का संचालन डॉ अविनाश चौहान और डॉ गगनदीप जी के अगुवाई में सिविल अस्पताल मोहाली की 10 मै‌ंबरी टीम डॉ रंजीत रंधावा जी के अगुवाई में सिविल अस्पताल खरड़ की 12 मैंबरी टीम की देख रेख हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...