नवोदय की प्रवेश परीक्षा आज,4177 परीक्षार्थी पंजीकृत-12 केंद्रों पर सुबह 11.30 बजे से डेढ़ बजे तक होगी परीक्षा
महराजगंज। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को होगी। परीक्षा के लिए जिले में कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर कुल 4177 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों व प्रभारियों की भी तैनाती की गई है।
नवोदय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए इस बार जिले के 12 केंद्रों पर परीक्षा के लिए कुल 4177 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। नगर के सेंट जोसेफ स्कूल में सर्वाधिक 574, कार्मल इंटर कालेज धनेवा में 404 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। फरेंदा के एमपी पब्लिक स्कूल के दो केंद्र पर 609, माडर्न एकेडमी नौतनवां में दो केंद्र पर 413, मसीह सेवाश्रम निचलौल में 373, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल सिसवा बाजार में 338, अल्माईटी पब्लिक इंटर कालेज बृजमनगंज में 278, डीएवी इंटर कालेज घुघली में 428, दलसिंगार इंटर कालेज रतनपुरवां में 453 तथा सावित्री पब्लिक स्कूल परतावल में 307 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर नवोदय विद्यालय के पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रत्येक केंद्र पर प्रशासनिक अधिकारी व प्रभारी के रुप में नवोदय के शिक्षकों को तैनात किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.