रविवार, 15 दिसंबर 2019

विधायक ने सुनी 350 से ज्यादा शिकायत

350 से भी ज्यादा शिकायतें विधायक के जनसुनवाई में पहुँची 


कौशाम्बी! आज विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया जिसमें प्रधानमंत्री आवास व पारिवारिक विवाद जमीन संबंधित और पीने के लिए हैंडपंप संबंधित लगभग 350  से भी ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई लगभग 40 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया साथ ही प्रधानमंत्री आवास की पात्रता जांच कर पात्र व्यक्तियों को आवास दिया जाए। 


जन सुनवाई के दौरान लोगों की शिकायत पर विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 18 मोतीलाल आजाद नगर कसिया पूर्व मूरतगंज में निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मिली खामियों से नाराज विधायक ने लिपिक नगरपालिका बबलू गौतम को फटकार लगाते हुए कहा कि ठेकेदारों की पेमेंट तत्काल रोक दिया जाए और मानक के अनुरूप सड़क बनाई जाए।


 निरीक्षण के दौरान गली मोहल्लों की बदहाल गलियों को देख विधायक चायल ने तत्काल निर्देशित किया कि यह सभी गलियों की नाप कराकर इंटरलॉकिंग की स्टीमेट तैयार करा कर तत्काल काम कराया जाए और जल निकासी के लिए नाली बनाया जाए यह सुन मोहल्ले वालों की चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और संजय गुप्ता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।


जनसुनवाई में मुख्य रूप से मायादेवी नई बाजार भरवारी व टिटिहिरिया से चंदा देवी ने प्रधानमंत्री आवास के लिए अनीता देवी पुरखास से जमीनी विवाद के लिए रेनू देवी निवासी मेउहर से स्तन कैंसर से पीड़ित महिला ने विधायक चायल से इलाज की गुहार लगाई विधायक चायल ने तत्काल ₹10000 की आर्थिक मदद देते हुए टाटा हॉस्पिटल मुंबई के लिए इलाज हेतु पत्र लिखा मूरतगंज से अरुणा देवी ने अपने ही परिवार द्वारा जमीन कब्जे की शिकायत किया मोना भारती निवासी मोहम्मदपुर असावा से ह्रदय का वाल खराब हो जाने से विधायक चायल को प्रार्थना पत्र दिया । बचे सभी पत्रों का अवलोकन करते हुए विधायक चायल ने संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया कि सभी शिकायतों की सही जांच करा कर सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाए।


सन्तलाल मौर्य


जन समस्याओं को लेकर सभा आयोजित

चित्रकूट! मऊ तहसील के ग्राम टिकरा में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शिवकुमार मिश्रा विशिष्ट अतिथि भूपेन्द्र सिंह पटेल जी रहे! जिसमें कुछ पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए और जनसंपर्क भी किया गया! इस कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री ठाकुर अजीत सिंह, जिला महासचिव अजय कुमार पाल, जिलाउपाध्यक्ष सुनील कुमार, मीडिया प्रभारी रिषभ शुक्ला, जिला मंत्री आशीष कुमार गुप्ता तथा कार्यक्रम के संयोजक आदर्श पटेल जी के साथ साथ सैकड़ों युवा साथी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे !


मुजफ्फरनगर में भ्रष्टाचार पहुंचा चरम पर

चरथावल ब्लॉक में सेकेट्री द्वारा कमीशन खोरी जोरो पर जारी, पेंटर द्वारा सेकेट्री पर कमीशन मांगने का आरोप,



मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश  सरकार के ओजस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के द्वारा जहां पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की मुहिम पर कार्य किया जा रहा है। तो वही एक चौंका देने वाला मामला जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक में तैनात सेक्रेटरी विक्रांत कुमार के द्वारा रिश्वत के रूप में कमीशन मांगे जाने का मामला सामने आया है। दरअसल श्री गणेश आर्ट रजिस्टर्ड फर्म के मालिक विरेंद्र करानियां ने ब्लॉक चरथावल के काशियारा गांव मैं ग्राम प्रधान द्वारा कराई गई थी स्कूल में स्वच्छ मिशन भारत के अंतर्गत वॉल पेंटिंग इस दौरान यह पेंटिंग अब से करीब डेढ़ साल पहले कराई गई थी, लेकिन अब तक इसका भुगतान पेंटर को नहीं कराया गया, पेंटर दर दर ठोकरे खाता घूम रहा है। ब्लॉक मैं सेक्रेटरी के पास पिछले काफी समय से पैमेंट के लिये चक्कर काट रहे है। लेकिन सेक्रेटरी पैमेंट के चैक बनाने के लिए एडवांस कमीशन की मांग रहा है। वीरेंद्र करानिया पेंटर का कहना है कि सेकेट्री विक्रांत कुमार बोल रहा है। कि कमीशन देकर पेमेंट करा लो जबकि ग्राम प्रधान अपनी सहमति से पेमेंट कराना चाहता है। लेकिन सेक्रेटरी पेमेंट नहीं होने दे रहा। भाजपा की सरकार में भी गरीब आदमी ऐसे ही दर-दर घूमता रहेगा तो आखिर कहां रह जाएगा भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम ऐसे तो गरीब आदमी का भाजपा की सरकार से विश्वास ही हट जाएगा। पेंटर वीरेंद्र कुमार ब्लॉक के चक्कर काट काट कर थक चुका है। लेकिन सेक्रेटरी कर रहा है।आनाकानी ग्राम प्रधान के कहने पर भी सेक्रेटरी नहीं कर रहा है पेमेंट सेकटरी का कहना है। कि स्कूल में जो वॉल पेंटिंग हुई थी वह मिट चुकी है लेकिन जब इसके बारे में पेंटर से पूछताछ की गई तो पेंटर ने बताया कि यह जो फोटो सेक्रेटरी ने दिखाए हैं यह बाहर की दीवार के हैं और मेरा पेमेंट स्कूल के अंदर का होना है स्कूल के अंदर जाकर देखा तो पेंटिंग का कहीं से भी कोई भी हिस्सा खराब नही हुआ। और पेंटिंग आज भी जो कि तू दिखाई दे रही है। इसमें साफ साफ जाहिर होता है। कि सेक्रेटरी खुलेआम कमीशन मांग रहा है। पेंटर ने सेक्रेटरी पर यह आरोप लगाया है कि यह मुझसे पैसों की मांग करता है जिसके कारण यह पेमेंट नहीं दे रहा है।


विजिलेंस ने घूस लेते पकड़ा शिक्षा अधिकारी

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को घूंस लेते विजिलेंस ने पकड़ा



प्रयागराज । जीरो टोलरेंस पर काम करने वाली भाजपा सरकार में सबसे अधिक भ्रष्टाचार  फैला हुआ है! भ्रष्टाचार के संबंध में अधिकारियों की गिरफ्तारी होती रहती है! इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध उदासीन बनी हुई है! एसपी विजिलेंस शैलेश कुमार यादव ने सीएमओ कार्यालय में कार्यरत स्वस्थ्य शिक्षा अधिकारी को घूंस लेते गिरफ्तार किया है। अस्पताल का लाइसेंस देने के नाम पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज पांडेय ने 35 हजार रुपये मांगे थे। एसपी विजिलेंस ने ट्रैप किया। सीएमओ कार्यालय में घेराबंदी कर घूंस देकर रंगे हाथ दबोच लिया गया। विजिलेंस ने आरोप‌ति को जार्जटाउन पुलिस के हवाले किया है। मामला दर्ज हो रहा है। 


बृजेश केसरवानी


प्रधानमंत्री आवास योजना की खुली कलाई

प्रधानमंत्री आवास का पैसा न मिलने पर प्रधानमंत्री के पीजी पोर्टल पर हुई शिकायत


जनसुनवाई समाधान दिवस सीएम हेल्फ लाइन  टाय टॉय फीस


 प्रयागराज! विकास खण्ड कोराव के जादीपुर  गाव के  नन्हे लाल पुत्र रामटहल को प्रधानमंत्री आवास वर्ष 2016 -  2017 में मिला था प्रार्थी के भारतीय स्टेट बैंक शाखा बसहरा  में खुला खाता संख्या 32780960600 में  जनधन खाता में  40  हजार रुपये पहली किस्त मिली थी दूसरी क़िस्त 70000 हजार क़िस्त जनधन खाता होने के कारण प्रार्थी के खाता में पैसा नही आ सका  और तीसरी क़िस्त में प्रार्थी के जनधन खाता में पुनः 10 हजार रुपये भेजा गया है। जब 70 हजार पैसा नही आया तो  प्रार्थी पुनः दुसरा खाता बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा खजूरी तहसील कोराव जनपद प्रयागराज में खुलवाया जिसका बचत खाता संख्या 57110100008968 है। और पासबुक की छायाप्रति  ग्राम पंचायत अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही करते हुए पैसे 70000 हजार दिलाने हेतु दिया था परन्तु आज तक प्रार्थी को आवास की दूसरी क़िस्त नही मिली तो प्रार्थी इसकी शिकायत सीएम हेल्फ़ लाइन पर अपने मोबाइल नंबर  8127878934 से दर्ज कराई जिसका शिकायत संदर्भ संख्या क्रमशः  91917500078510 व 91917500064698 व 91917500050981 व 91917500035173 व 91917500023189 व 91917500012400 व 9191750000519  है।  इसी संदर्भ में प्रार्थी समाधान दिवस     तहसील कोराव में भी लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसका शिकायत संदर्भ संख्या 30089519001886 है। परंतु बार बार एक ही जवाब लिखकर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है ।


बृजेश केसरवानी


डीएम ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया

 संभल! जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने ग्राम भागनगर तहसील गुन्नौर मैं गो आश्रय स्थल का हवन पूजा कर शिलान्यास किया । जिसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम रामनगर उर्फ कन्हुआ नगला के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें पंजीकरण कम होने के कारण प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए जिसमें जिलाधिकारी ने गांव का औचक निरीक्षण करते हुए विकास कार्यों की खामियों पर नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी ने शौचालय की गुणवत्ता की खामियों पर ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश। और उन्होंने कहा कि गांव में शौचालय का प्रयोग शतप्रतिशत किया जाए जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए ग्रामों में जिन लोगों ने शौचालयों में उपले व और कार्य हेतु उपयोग कर रहे हैं । उन्हें चेतावनी देते हुए शौचालय का प्रयोग करने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा गांव में कुआं बने हुए हैं उन्हें साफ करके स्वच्छ रखा जाए गांव की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी  को पात्र लाभार्थियों की पेंशन यथाशीघ्र पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया। और एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को सख्त हिदायत दी ग्राम में टीकाकरण शतप्रतिशत किया जाए । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए और विकास कार्यों को ग्राम में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य किया जाए इसी उपरांत ग्राम पीपलवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें बच्चों का कम पंजीकरण होने के कारण जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पीपलवाड़ा के सफाई कर्मचारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए और सभी कार्यों को लक्ष्य के सापेक्ष ध्यान पूर्वक किया जाए।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विरेंद्र प्रताप, जिला स्तरीय अधिकारी व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।


2000 के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार

दो हजार के 37 जाली नोटों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


 कुशीनगर!  कुशीनगर जनपद के बाजारो में जाली नोटो को चलाने के मकसद से पड़ोसी प्रान्त बिहार के मधुबनी से एक तस्कर द्वारा दो हजार के 37 जाली नोट लेकर आ रहे युवक को खडडा व स्वाट टीम की पुलिस ने सौहरौना रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


 पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि जिले में अपराध एवं  अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को खड्डा थाना व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने जरिए मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रासिंग सोहरौना के पास से बिहार मधुबनी से जाली नोट लाने की सूचना पर पहुंच गये। मौके से 38 वर्षीय अभियुक्त नबीउल्लाह पुत्र नूरुल्लाह निवासी नटवा थाना कोतवाली महराजगंज जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर उसके पास से 37 जाली नोट 2000 रुपये के कुल चौहत्तर हजार रुपया बरामद किया गया है। अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ में बताया गया कि उक्त जाली नोट को मेरे द्वारा मधुबनी बिहार से लाया गया है तथा स्थानीय बाजारो में चलाते है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/19 धारा 489बी, 489सी आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है


कुशीनगर सड़क हादसे में 2 की मौत 1 घायल

फोटो-रोते बिलखते परिजन कुशीनगर 


कुशीनगर! पड़रौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुरमौल में  ट्रक व मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई भिडंत मे धटना स्थल पर दो की मौत हो गयी तथा एक महिला गम्भीर रुप से धायल हो गयी । जो जीवन मौत से जुझ रही है ।
दोनो मृतक एक ब्रम्हभोज के कार्यक्रम में आये थे।
बताते चले कि जगल कुरमौल निवासी शैलेश चौहान के पिता यमुना का  ब्रम्हभोज था जिसमें शैलेश के साढ़ू व उनके साले आये थे। ब्रम्हभोज के बाद शैलेश की लड़की सरोज ऊर्फ झून्नी का तबियत खराब हो गया जिसको लेकर महराजगंज जिले के बुढाडीह निवासी गोपाल उम्र 34 वर्ष व पनियहवा निवासी ब्यास चौहान उम्र 35 वर्ष दवा कराकर पड़रौना से घर आ रहे थे कि मंसाछापर की तरफ से एक ट्रक जा रहा था जिसके ठोकर लगने से तीनों वाईक सवार नीचे गिर गये। ब्यास व गोपाल के ऊपर ट्रक चढ़ गया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गयी तथा वाईक पर बैठी सरोज उम्र 18 वर्ष की हालत नाजुक बतायी जा रही है। ग्रामीणों ने तत्काल ऐम्बुलेंस मगांकर जिला। अस्पताल भेजवाया। मौके काफी संख्या में पुलिस पहुँच गयी थी।शैलेश के परिजनों का का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है।


रामायण यादव


भाजपा जिला अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

 ग्राम पलवाडा़ मे भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत


नरेश शर्मा 
गढमुक्तेश्वर! बृजघाट क्षेत्र के ग्राम पलवाडा़ मे हापुड़ के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा का युवा मंडल अध्यक्ष बाँबी अग्रवाल के नेतृत्व मे  फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया ।जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने स्वागत करने वाले पद्वाधिकारियो व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मै जनपद के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ निभाने का पूर्ण प्रयास करूँगा उन्होने कार्यकर्ताओं से भाजपा की नीति व माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सबका साथ सबका विकास के नारे व गरीव लोगो के प्रति व स्वच्छ भारत शौचमुक्त भारत बनाने के प्रयास को व नई नई योजनाओं को सफल बनाने के लिए किये जा रहे प्रयास को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनावों मे अभी से कार्यकर्ता जुट जाये स्वागत करने वालो  संदीप बाल्मीकि, अरविंद पुंडीर, विनोद पवार,विजय बाल्मीकि, पंकज पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे ।


गाजियाबाद के युवक ने सलमान को दी धमकी

सलमान खान के घर को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में लिखा- रोक सको तो रोक लो 


अश्वनी उपाध्याय


ग़ाज़ियाबाद! बाॅलीवुड स्टार सलमान खान के बांद्र स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी देने शख्स गाजियाबाद का निकला है। वह दिल्ली के मुखर्जी नगर में क्लैट की तैयारी कर रहा है।बता दें कि छात्र ने बांद्रा पुलिस को एक ई-मेल भेजा था, जिसमें लिखा था कि बांद्रा में सलमान खान के घर गैलेक्सी पर अगले दो घंटे में ब्लास्ट होगा। रोक सको तो रोक लो। इस ई-मेल के बाद मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस आरोपी को तलाशते हुए गाजियाबाद पहुंची तो आरोपी नाबालिग निकला। इस पर मुंबई पुलिस ने छात्र को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए बांद्रा पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा है।जानकारी के अनुसार, 4 दिसंबर को बांद्रा पुलिस को एक ई-मेल मिला था, जिसमें बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी को 2 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल में लिखा गया था कि 2 घंटे में सलमान घर गैलेक्सी में ब्लास्ट होगा। रोक सको तो रोक लो। जैसे ही बांद्रा पुलिस को यह मेल प्राप्त हुआ तो आनन-फानन में पुलिस सलमान खान के घर पहुंची,लेकिन वहां सलमान खान नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने घर में मौजूद सलमान खान के पिता सलीम, मां सलमा और बहन अर्पिता को सुरक्षित स्थान पर भेजा। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मेल करने वाला शख्स गाजियाबाद का रहने वाला है। इसके बाद मुंबई पुलिस गाजियाबाद पहुंची तो पता चला कि मेल करने वाला छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला है। नाबालिग होने के कारण पुलिस छात्र को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उसे बांद्रा पेश होने के लिए कहकर चली गई।गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 7 दिन पहले मुंबई पुलिस गाजियाबाद आई थी। छात्र के नाबालिग होने के कारण उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस छात्र के द्वारा ही इससे पहले भी गाजियाबाद में सात जगह बम धमाके की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया की जांच में पाया गया है कि यह छात्र अपने बड़े भाई के नाम पर रजिस्टर्ड सिम चला रहा था। पूछताछ में पता चला है कि यह छात्र महज 16 वर्ष का है और दिल्ली के मुखर्जी नगर में क्लैट की तैयारी कर रहा है।


पूर्व केंद्रीय एवं गृह राज्य मंत्री का निधन

 राणा ओबरॉय


हरियाणा। करनाल लोकसभा के पूर्व बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी का आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के मैट्रो अस्पताल में उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया। आज सुबह ही तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें फरिदाबाद के अस्पताल में लेकर आया गया था।


पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी के देहांत से पूरे परिवार सहित राज्य में भी शोक की लहर है। ज्ञात रहे कि बीते सोमवार को स्वामी की धर्म पत्नी पद्मा स्वामी का भी देहांत हो गया था। एक सप्ताह में स्वामी परिवार में ये दूसरा बड़ा हादसा हो गया है।


मुझे सेक्स बहुत पसंद है: भूमि

मुंबई! 'मुझे सेक्स बहुत पसंद है' का बयान देने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को जमकर विरोध होने के बाद उन्होंने अपने विरोधियों को जवाब दिया है। भूमि पेडनेकर को जब इस डॉयलोग को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक फिल्म का डॉयलोग इसके बोलने में मुझे बिल्कुल भी अजीब नहीं लगा।


दरअसल बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म 'पति पत्नी और वो' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने कार्तिक आर्यन की पत्नी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में भू​मि ने कई बोल्ड डॉयलोग दिए हैं, जिसमें से एक 'मुझे सेक्स पसंद है' भी है। हालांकि इस फिल्म और भूमि के बयान का काफी विरोध भी हुआ।


दरअसल फिल्म 'पति पत्नी और वो' में भूमि पेडनेकर अपने पति यानी अभिनेता कार्तिक आर्यन से कहती हैं कि, 'मुझे सेक्स बहुत पसंद है'। फिल्म के प्रमोश के दौरान जब उनसे इस डॉयलोग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'उन शब्दों को बोलकर अजीब नहीं लगा क्योंकि उनका किरदार आज के समय की लड़की का है।


नसबंदी कराने के बाद महिला की मौत

सूरजपुर! नसबंदी कराने के बाद महिला की मौत की खबर सामने आ रही है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूरजपुर जिला अस्पताल से नसबंदी कराने के लिए 27 महिलाओं को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय लाया गया था। जहां पर महिला की नसबंदी कराने के बाद मौत हो गई। परिजन डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं। तथा उनके द्वारा मुआवजे की मांग की गई है। मृतक महिला का पोस्टमार्टम 4 डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जा रहा है।


दिल्ली में शुक्ला संभालेंगे हिंदू महासभा

कृष्ण कुमार शुक्ला संभालेंगे हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश मंत्री पद का दायित्व
अखिलेश पांडेय 


नई दिल्ली! हिन्दू स्वराज्य सेना दिल्ली प्रदेश के संगठन मंत्री कृष्ण कुमार शुक्ला को उनके अच्छे कार्य का पुरस्कार दिया गया है । अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गुरबचन सिंह बड़सीवाल ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय मंत्री केशव चौहान के परामर्श पर  कृष्ण कुमार शुक्ला को प्रदेश मंत्री पद पर मनोनीत किया है । दो माह में यह दूसरा अवसर है जब हिन्दू स्वराज्य सेना के दूसरे पदाधिकारी को हिन्दू महासभा प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया है । इससे पहले हिन्दू स्वराज्य सेना वीरांगना प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्षा सीमा रानी को प्रदेश हिन्दू महासभा कार्यकारिणी में शामिल करते हुए हिन्दू महिला सभा दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया था ।
कृष्ण कुमार शुक्ला ने हिन्दू महासभा प्रदेश कार्यकारिणी में स्वयं को मंत्री मनोनीत किये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष गुरबचन सिंह बड़सीवाल का आभार प्रकट करते हुए अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने का विश्वास दिलाया ।
 हिन्दू स्वराज्य सेना दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राहुल शर्मा ने कृष्ण कुमार शुक्ला को हिन्दू महासभा प्रदेश मंत्री मनोनीत होने पर शुभकामनाये दी है । उन्होंने प्रदेश हिन्दू स्वराज्य सेना के प्रदेश संगठन मंत्री पद पर नई नियुक्ति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीष्म प्रताप वर्मा , राष्ट्रीय प्रभारी मुकेश जोशी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय नंदन पांडेय और राष्ट्रीय मंत्री कृष्ण राय चौधरी के परामर्श से शीघ्र नियुक्त करने की घोषणा की है ।
 हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सोनकर , महामंत्री महेश चंद चोला और मंत्री मूल चंद माहौर , हिन्दू विद्यार्थी सभा एस ओ एल यूनिट अध्यक्ष कुमारी शिल्पा , महामंत्री कुमारी मालती और उपाध्यक्ष मोनिका झा ने कृष्ण कुमार शुक्ला को बधाई दी है ।


छात्रों के विरोध प्रदर्शन ने लिया उग्र रूप

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों का नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा है। खबर है कि जामिया के छात्रों तीन बसों में आग लगा दी है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों में भी छात्रों ने तोड़फोड़ की है। जिससे एक कर्मचारी घायल हो गया है। इस विरोध प्रदर्शन के चलते ओखला अंडरपास से सरिता विहार इलाके में जाम लग गया है। बता दें, जामिया के छात्र अपने परिसर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकी वजह से स्नातक और स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द करने के बाद अब शनिवार से शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय अब 6 जनवरी 2020 को खुलेगा।


नागरिक बिल को बताया महान कानून

रायपुर। नागरिक संशोधन बिल को पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने महान कानून बताया है और कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता लेकर CAB को करोड़ों लोगों को सम्मान दिलाने वाला बिल बताया है।उन्होंने कहा कि नागरिक सांसोधन बिल दोनों सदनों में पास हुआ, इसकी देश के कुछ महान कानूनों में गिनती होगी, शरणागतों का हमेशा देश ने सम्मान किया है, ये बिल करोड़ों लोगों को सम्मान देगा।


उन्होंने कहा, “नागरिक सांसोधन बिल का चुनाव घोषणा पत्र में हमने जिक्र किया था, 370 हटाने का भी जिक्र किया था, हम उसी को इम्प्लिमेंट कर रहे हैं।कांग्रेस को बताना चाहिए की नेहरु-लियाकत समझौता जिसे दिल्ली समझौता भी कहा जाता है उसका पाकिस्तान और बंगलादेश ने पालन क्यों नहीं किया? कांग्रेस की सरकार आजादी के बाद इतने सालों तक रही, असम और बंगाल की सीमा पर शरणार्थियों की नहीं बल्कि घुसपैठियों की बड़ी तादाद है जिन्होने शहर का शहर बसा लिया है।” बिल को लेकर सीएम भूपेश बघेल के बयान पर उन्होंने कहा कि सीएबी के मसले पर प्रदेश के सीएम का बयान अजीब है, क्या छत्तीसगढ़ की अलग से नागरिकता देने का सोचते हैं? सीएम को पता नहीं कि नागरिकता देना केंद्र का काम है! बिल पर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। भारत बचाओ रैली में सीएम भूपेश बघेल के बयान कि बन्दर के हाथ में उस्तरा आ गया है पर रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, “किस बन्दर के हाथ में उस्तरा आ गया है, ये छत्तीसगढ़ के और देश के लोग ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं। वहीं सावरकर पर दिए राहुल गांधी के बयान पर रमन सिंह ने कहा कि सावरकर को लेकर राहुल गांधी की जानकारी अधूरी है, उन्हें पढ़ना चाहिए।


सड़क हादसे में 14 की मौत 19 घायल

काठमांडू! नेपाल के सिंधुपालचोक में हुए एक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत गई है! जबकि 19 घायल हुए हैं। हादसा आज सुबह हुआ है, उस वक्त बस में कुल 40 लोग सवार थे। बस अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।


हादसे की सूचना मिलते ही नेपाली सेना, सश्स्त्र पुलिस बल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को घड़ी और धूलिखेल के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है,जिनमें से कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।


स्कूल बस पलटी 16 बच्चे घायल

सलीम अहमद


रामनगर! गर्जिया मंदिर दर्शन करने के लिए आई एडीएम पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की बस गर्जिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 16 बच्चे घायल हो गए। बच्चों को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है! जिसमें 2 छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। 


मौके पर पहुंचे विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवम तहसीलदार पूनम पंत ने घायल बच्चों का हाल जाना।


सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी

फेसबुक पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से मना किया है। 


अपने फेसबुक अकाउंट पर एक मैसेज लिखा है, जिसमें उन्होंने फेसबुक पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से मना किया है। मैसेज में लिखा है कि फेसबुक पर किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें क्योंकि ये लोग साइबर क्रिमिनल भी हो सकते हैं। यह क्रिमिनल फेसबुक, व्हाट्सएप्प, जैसे सोशल मीडिया की मदद से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। लोगों से दोस्ती करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करके या अन्य तरीकों से अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवाने के लिए मजबूर करते हैं। 
पुलिस ने फेसबुक पर एक युवक के बारे में भी बताया है, जिसने एक फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती की। कुछ हफ्तों बाद उस महिला ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर युवक से पैसे मांगे। युवक ने उसे पैसे भेज दिए, लेकिन उसके बाद महिला का अकाउंट ही बंद हो गया। ऐसे और भी कई मामले हैं, जिनमें साइबर क्रिमिनलों ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। इसलिए पुलिस की लोगों से अपील है कि वो किसी भी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें।


गुरुनानक जयंती के अवसर पर खेल-महोत्सव

रायपुर। 15 से 22 दिसम्बर तक गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर यूनियन क्लब में खेल महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल हुए। उन्होंने वहां पर अल्पसंख्यक अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा के साथ बैडमिंटन खेलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


डॉ.चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बैडमिंटन, बॉलीबाल, कबड्डी, खोखो तो मैं खेलता था। जहां खेल की बात करो तो यहाँ राजनीति में भी खेल हो रहा है, समाज में भी खेल हो रहा है और घर मे भी खेल हो रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुनानक जी के 550वी जयंती पर खेल का आयोजन किया है। मै यूनियन क्लब के सचिव गुरुचरण सिंह होरा, यहाँ उपस्थित आयोजक बॉम्बरा जी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि किसी न किसी बहाने बुजुर्गों को याद किया जाए, चाहे खेल के बहाने ही। अल्पसंख्यक के अध्यक्ष ने बताया कि बचपन मे गुरुजी कैसे करते थे ये अपने बच्चे को बताए। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आने वाले हैं। वही यूनियन क्लब के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि श्री गुरुनानक जी के आशीर्वाद से उनके बताए रास्ते पर खेल महोत्सव यूनियन क्लब में 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजन किया गया है। यहाँ छोटे एज से बड़े एज तक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसमे कोई बंधन नही है, यह एक ओपन कार्यक्रम है। अभी तक 500 लोगो की एंट्री हो चुकी है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत करता हूं।


साफिन 22 साल की उम्र में बने आईपीएस

 नई दिल्ली! संघ लोक सेवा आयोग में सफलता हासिल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी या भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी  बनने के लिए युवा दिलो-जान लगा देते हैं। उस पद पर पहुंचने वाले ज्यादातर युवा की अपनी एक कहानी होती है। कहानी मेहनत, संघर्ष और दृढ़ इरादों की। ऐसी ही एक कहानी हम आज आपको बता रहे हैं।  प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, महिलाओं ने मिलकर किया ऐसा की हो गयी मौत


ये कहानी है! साफिन हसन की। साफिन जिन्होंने 2017 यूपीएससी परीक्षा में 570 रैंक हासिल की और मात्र 22 साल की उम्र में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने। न जाने ऐसी कितनी रातों को इन्हें खाना तक नसीब नहीं हुआ। ऐसी कई मुश्किलों को मात देकर साफिन हसन ने अपना लक्ष्य हासिल किया है। देश के सबसे कम उम्र के इस आईपीएस अधिकारी को जामनगर में नियुक्ति दी गई है। वे 23 दिसंबर से पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालेंगे।


जापानी बुखार से दो की मौत, तीसरा भर्ती

बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जापानी बुखार से एक ही परिवार के दो मासूमों की मौत हो गई। इसके अलावा परिवार के तीसरे बच्चे में भी जापानी बुखार के लक्षण मिले हैं, लेकिन उनकी हालात सामान्य बताई जा रही है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम चांदनी चौहान 03 वर्ष को माता-पिता ने बुखार के ईलाज के लिए भैरमगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने चांदनी को मेडिकल कालेज जगदलपुर भेज दिया, जहां चांदनी ने 03 दिसंबर को दम तोड़ दिया। चांदनी के ब्लड सैम्पल में जापानी इन्सेफेलाइटिस के लक्षण पाये गये थे। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा मृतक चांदनी चौहान के गांव पिनकोंडा पहुंचा, जहां चांदनी के भाई राहुल, बहन प्रिया चौहान के ब्लड सैम्पल्स लेकर मेडिकल कालेज भेजा गया जिसमें दोनों बच्चों में भी जापानी इन्सेफेलाइटिस पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 04 दिसंबर को प्रिया चौहान को भी मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था, जहां प्रिया ने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि राहुल चौहान अभी सुरक्षित है।


यूपी में आलू-सरसों की फसलों को नुकसान

लखन! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अनेक जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण आलू, टमाटर और सरसों आदि की फसलों को भारी नुकसान होने की खबर है। संभल से प्राप्त रिपोर्ट केअनुसार गुरुवार शाम जिले में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि होने लगी और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। ओले गिरने से आलू,सरसों और सब्जी की फसलों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार करीब एक घंटे तक ओले बरसते रहे, जिससे किसानों के खेतों में खड़ी फसलें चौपट हो गई।


शुक्रवार सुबह किसान खेतों पर पहुंचे तो पानी भरा और फसलों को टूटा देख उनके होश उड़ गए। अनुमान है कि जिले में 9900 हेक्टेयर भूमि पर आलू की फसल बोई गई है ,जो पूरी तरह से बर्बाद हो गई।


देखरेख के अभाव में दम तोड़ रहे गोवंश

कानपुर! महाराजपुर के जाना गांव (किशनपुर) की कान्हा उपवन गोशाला में देखरेख के अभाव में गोवंश एक-एक कर दम तोड़ रहे हैं। यहां शुक्रवार को ग्रामीणों को मौके पर आठ गायें मरी मिलीं। वहीं, गोवंश के शव कुत्ते नोचते नजर आए। एक गाय काफी चुटहिल नजर आई। गाय की नांदी में सड़ा भूसा पड़ा था। इस अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया है। 


नगर निगम ने 717.68 लाख की लागत से बेसहारा पशु के लिए यह गोशाला बनवाई थी। यहां जानवरों को न खाने को भूसा मिल रहा है और न चोकर। सैकड़ों की संख्या में गोवंश चाहरदिवारी में कैद है। किशनपुर निवासी राकेश कुमार, बल्लू , रामेश्वर व जाना गांव निवासी विमल ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे गोशाला पहुंचे। यहां एक गाय के शरीर पर काफी चोटें मिलीं।
पता चला कि उसे कर्मचारियों ने मारा था। वहीं, पास मृत पड़ी गाय और नवजात गोवंश को कुत्ते नोच रहे थे। नांदी में सड़ा भूसा भरा था। मौके पर किशनपुर के हरिचंद्र व श्रीराम के अलावा मदारपुर के 4-6 लोग मिले। ये लोग गोवंश की देखरेख करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पांच बोरा भूसा और एक बोर चोकर रोज खर्च करने के लिए कहा गया है।


ग्रामीणों  के मुताबिक गोशाला में करीब 1500 गोवंश हैं। इस लिहाज से जानवरों का पेट नहीं भर पाता है। यहां गोवंश की नादियों में एक हफ्ते पहले भरा गया पानी मिला। ग्रामीणों को मौके पर आठ गाये मरी मिलीं। करीब आधा दर्जन गाय कीचड़ से सनी बीमार मिली। इसके अलावा तीन दिन पहले मरे नवजात गोवंश के शव को कुत्ते नोच रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक इसे कुत्तों ने ही मारा था। ग्रामीणों का आरोप है कि बीमार गोवंश को भरपेट चारा नहीं मिल पा रहा। आरोप है कि यहां आने वाले भूसे व चोकर को सस्ते दामों पर बेच दिया जाता है।


 नहीं लगा सके शव ठिकाने


ग्रामीणों के अनुसार गोवंश के शव रात को बाहर निकाल दिए जाते हैं। रोज मरने वाले गोवंश को जेसीबी से गंगा किनारे या कहीं न कहीं दबा दिया जाता है। यहां चारा, चोकर रखने के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है। इसके अलावा कई गाय दूध दे रहीं है, जिसे कर्मचारी मिलकर बेच देते हैं। सूत्रों की माने तो जेसीबी आदि पीएम आगमन की तैयारी में लगी हैं। इस कारण गोवंश के शवों को ठिकाने नहीं लगाया जा सका।


अमेरिका-फ्रांस समेत कई के यात्री परामर्श

नई दिल्ली! नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूर्वोत्तर में बिगड़े हालात को देखते हुए अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, इजरायल, सिंगापुर और कनाडा समेत कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है! इन देशों ने कहा है कि अगर उन्हें जाना बहुत जरूरी है तो ही इन राज्यों में जाएं और सावधानी बरतें! पूर्वोत्तर में बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए हैं! कई इलाकों में कर्फ्यू लगाने के साथ इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है! प्रदर्शनकारी नागरिकता (संशोधन) कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस कानून के तहत 31 दिसंबर, 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, पारसी, ईसाई और बौद्ध समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है!


अमेरिका ने अपने नागरिकों को हिदायत दी है कि पूर्वोत्तर की यात्रा के दौरान वे एहतियात बरतें! परामर्श में यह भी कहा गया है कि अमेरिकी सरकार ने प्रदर्शन के मुख्य केंद्र असम के लिए आधिकारिक यात्राएं अस्थायी रूप से रद्द कर दी है!परामर्श के अनुसार, 'भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को नागरिकता (संशोधन) विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद वहां हो रहे प्रदर्शन और हिंसा के बारे में मीडिया में आ रही खबरों पर नजर रखते हुए सावधानी बरतनी चाहिए! कुछ इलाकों में प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया है! इंटरनेट एवं मोबाइल सेवाएं भी बाधित हो सकती हैं! कई हिस्सों में परिवहन प्रभावित हो सकता है!'


अमेरिकी दूतावास ने पूर्वोत्तर राज्यों में रह रहे अपने नागरिकों के लिए सावधानियों को सूचीबद्ध किया है और उनसे 'प्रदर्शनों एवं जन अशांति' वाले इलाकों में जाने से बचने, अपने आस-पास की स्थिति से अवगत रहने तथा अन्य लोगों के बीच 'सामान्य बने रहने' का निर्देश दिया है!


प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी नागरिक विदेश यात्रा के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग की वेबसाइट चेक करते रहें! वेबसाइट पर विश्‍व के वर्तमान हालात, यात्रा संबंधी चेतावनी, यात्रा अलर्ट और देश विशेष के बारे में जानकारी होती है! इंडिया टुडे के अनुसार, ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को कहा है कि जब तक भारत में हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं तब तक वह भारत की यात्रा करने से बचें! परामर्श में कहा गया है कि अगर उन्हें भारत की यात्रा करनी है और पूर्वोत्तर राज्यों में जाना बेहद जरूरी है तो मीडिया में आ रही खबरों पर नजर रखें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें!


इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी करते हुए उन्हें असम और पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में यात्रा न करने को कहा है! वहीं, फ्रांस ने परामर्श जारी करते हुए कहा कि असम के लिए हवाई यात्रा पर पाबंदी और यात्री किसी भी तरह की भीड़ से दूर रहें, खबरों को देखते रहें और भारतीय प्रशासन के आदेशों (खासकर कर्फ्यू की स्थिति में) का पालन करें!


कनाडा ने अपने नागरिकों को विरोध के कारण अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और नागालैंड की गैर-आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है! वहीं, सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने पूर्वोत्तर भारत के लिए एक यात्रा नोटिस जारी किया, जिसमें सिंगापुर के लोगों को सतर्कता और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है!


भाजपा सांसद की गाड़ी पर ईंटों से हमला

कोलकाता! पश्चिम बंगाल में फिर भाजपा नेता पर हमला हुआ है। इस बार हमला बैरकपुर से भाजपा के सासंद अर्जुन सिंह पर हमला हुआ है। सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि उन्हें बम से उड़ाने की कोशिश की गई है।


मीडिया से बातचीत करते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि ' कांकिनारा से लौटते वक्त मेरी कार पर कुछ असामाजिक तत्वों ने ईंट से हमला किया और फिर कार पर एक बम फेंका गया। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।' च्च्इस हमले में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की कार का शीशा टूट गया। हालांकि सांसद इस हमले में बाल-बाल बच गए।


भाजपा सांसद ने इस हमले का सीधा आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। सांसद की कार पर तब हमला किया गया जब वो कंकिनारा से लौट रहे थे। सूत्रों के अनुसार, अर्जुन सिंह की कार के पर पहले तो ईंट पत्थर से हमला किया फिर उसके पास एक बम भी फेंक दिया गया।


हमले के बाद अर्जुन सिंह ने कहा टीएमसी ने गुंडों ने मेरी कार पर ईंट फेंके। इसके बाद मैं अपनी कार से बाहर आया और देखा कि एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा है। उस व्यक्ति का नाम गणेश सिंह है।इसके बाद अचानक मेरी कार पर बम फेंका गया।च्च्उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। यह पहली बार नहीं है, जब भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर हमला किया गया है। इससे पहले भी उन पर हमले हो चुके हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में उन पर हमला हुआ था और उनकी कार में जमकर तोडफ़ोड़ किया गया था।


निर्भया-कांड: शाह को खून से लिखा पत्र

 नई दिल्ली! निर्भया गैंगरेप के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग देश के हर कोने से उठने लगी है। दोषियों की दया याचिका को एक बार राष्ट्रपति की तरफ से खारिज किए जाने के बाद इसका रास्ता भी साफ हो जाएगा। इधर तिहाड़ जेल प्रशासन ने इन दोषियों को फांसी देने के लिए जल्लाद की तलाश करनी शुरू कर दी है।


इन्हीं सब के बीच लखनऊ से एक महिला ने खून से लिखा एक लेटर गृह मंत्री अमित शाह को भेजकर मांग की है कि दोषियों को फांसी देने की अनुमति उन्हें दी जाए। उसका कहना है कि जिस बर्बरता के साथ उन्होंने एक महिला के साथ की थी 
मेरी मांग है कि उसके सजा देने का हक भी एक महिला को ही मिलना चाहिए |


अमित शाह को चिट्ठी लिखने वाली ये महिला International shooter वर्तिका सिंह है। उसने मांग की है कि निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने का अधिकार मुझे जाना जाए। 
उसने आगे कहा कि इससे देश को एक संदेश जाएगा कि फांसी देने का काम भी एक महिला कर सकती है।मैं चाहती हूं कि एक्टर्स और सांसद मेरी मांग का समर्थन करें। मुझे उम्मीद है कि ये समाज में बदलाव लाएगा।


नागरिकता विधेयक में परिवर्तन के संकेत

 नई दिल्ली! नागरिकता संशोधन कानून में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका इशारा कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। साथ ही रैली में यह इशारा दिया कि क्रिसमस के बाद वह इस मुद्दे पर विचार कर सकते हैं। 
बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन तेज है और खासकर पूर्वोत्तर के राज्यों में इसका असर विस्तार से दिख रहा है।


अमित शाह ने झारखंड चुनाव के दौरान अमित शाह ने गिरिडीह, बाघमारा और देवघर विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं में पूर्वोत्तर के लोगों को आश्वासन दिया कि इस अधिनियम से उनकी संस्कृति, भाषा, सामाजिक पहचान और राजनीतिक अधिकार प्रभावित नहीं होंगे।


असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी संस्कृति, सामाजिक पहचान, भाषा, राजनीतिक अधिकारों को नहीं छुआ जाएगा तथा नरेंद्र मोदी सरकार उनकी रक्षा करेगी।


अमित शाह ने कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और उनकी सरकार के मंत्रियों ने इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर शुक्रवार को उनसे मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि मेघालय में समस्या है। मैंने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि कोई मुद्दा नहीं है। उसके बाद भी उन्होंने मुझसे कुछ बदलाव करने को कहा। अमित शाह ने आगे कहा, ” मैंने संगमा जी को क्रिसमस के बाद समय मिलने पर मेरे पास आने को कहा है। हम मेघालय के वास्ते रचनात्मक तरीके से समाधान ढूंढने के लिए सोच सकते हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है।


राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बस शोर मचा रहे हैं और उन्हें भारत के इतिहास की जानकारी नहीं है और उन्होंने अपनी आंखों पर 'इतालवी चश्मा' लगा रखा है। 
उन्होंने कहा, ” हमारी पार्टी की युवा ईकाई का एक जिलाध्यक्ष भी यह बता सकता है कि झारखंड में पांच साल के भाजपा शासन में क्या-क्या विकास कार्य हुए और राहुल गांधी की कांग्रेस ने 55 साल के अपने शासन दौरान क्या कार्य किये।


उन्होंने कहा, ” राहुल गांधी और हेमंत सोरेन कहते हैं कि कश्मीर मुद्दा झारखंड चुनाव में क्यों महत्वपूर्ण है?…. 
इस राज्य के युवा देश की सीमा को सुरक्षित रख रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी इतिहास नहीं जानते, क्योंकि उन्होंने आंखों पर इतालवी चश्मे लगा लिये हैं। अमित शाह ने कांग्रेस पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने, कश्मीर को आतंकवादियों के हाथों में सौंप देने और अयोध्या मुद्दे को सालों तक लटकाने का भी आरोप लगाया। 


शाह ने कहा कि कांग्रेस भाजपा पर मुसलमानविरोधी होने का आरोप लगाती है लेकिन यही राजग सरकार है जो तीन तलाक कानून लायी। अमित शाह ने मतदाताओं से राज्य से वाम चरमपंथ को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा सरकार को फिर से सत्ता में लाने की अपील की।


राहुल के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे

नई दिल्ली वीर सावरकर को लेकर दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद महाराष्‍ट्र की सियासत गरमा गई है! शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम नेहरू और गांधी का सम्मान करते हैं, उन्हें सावरकर का अपमान नहीं करना चाहिए. नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए अहम योगदान दिया है! वहीं वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने रविवार को कहा कि इस मुद्दे पर मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करूंगा! रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस करने की बात कही है!


रंजीत सावरकर ने कहा कि कोई भी उनके बारे में इतने असम्मानजक तरीके से बात नहीं करता है! राहुल गांधी की प्रतिक्रिया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है! वह इस तरह के बयान देने के आदी हो चुके हैं! उन्होंने बताया, 'जवाहरलाल नेहरू ने एक शिवाजी को लुटेरा बोला था, लेकिन उन्हें फिर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी पड़ी थी! वह अपने परिवार की गलतियों को बार बार दोहरा रहे हैं!'


रंजीत सावरकर ने कहा, 'आजादी के बाद भी 1950 तक जवाहरलाल नेहरू किंग जॉर्ज को भारत का राजा मानते थे! हमें राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं का अपमान नहीं करना चाहिए! महाराष्ट्र में शिवसेना को कांग्रेस के मंत्रियों को हटा देना चाहिए और अल्पमत की सरकार चलानी चाहिए |
क्योंकि BJP उनके खिलाफ वोट देने नहीं जा रही है! ये मेरी मांग है! हम राहुल गांधी के खिलाफ कल हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहे हैं!


अटल घाट पर फिसल कर गिरे पीएम मोदी

कानपुर। कानपुर नगर मे नमामि गंगे योजना के तहत नेशनल गंगा काउंसिल की पहली मीटिंग करने सिलसिले मे आए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल घाट पर वापसी के समय फिसल कर गिर गए। जिसके बाद उन्हे एसपीजी के जवानो ने उठाया। इस दौयन वहाँ अफरा तफरी का माहौल हो गया, हालांकि यहाँ बताते चलें कि उक्त घटना क्रम मे अच्छी बात यह रही कि पीएम मोदी को कोई चोट नहीं आई, जिस समय यह घटना हुई, उस समय प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे। पीएम मोदी के पैर फिसल कर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया मे खूब वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता की। वह इस महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा करने के लिए यूपी के कानपुर में आए थे। पीएमओ की तरफ से पहले ही यह जानकारी दी गयी थी कि वह गंगा की सफाई के पहलुओं पर किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और विचार-विमर्श करेंगे।


एसपीजी जवान भी लड़खड़ाया 


वायरल हो रहे वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के साथ हुई फिसलने की घटना के ठीक आगे आगे चल रहे एसपीजी के जवान का भी पैर सीढ़ियो मे फंसा था, लेकिन वह सजग जवान अपने को संभालते हुये गिरने से बच गया, और आगे बढ़ गया। 


सीढ़ियाँ है ऊंची नीची 


अटल घाट पर बनी सीढ़ियों को बारीकी से देखने पर पता चलता है कि जिस सीढ़ी पर प्रधानमंत्री मोदी का पैर फंसा है वह अन्य सभी सीढ़ियों से ज्यादा ऊंचाई की थी। जिससे हुआ यह कि नीचे बनी अन्य सीढ़ियों की तरह ही सामान्य तौर पर चल रहे पीएम मोदी का पैर उस ऊंचाई तक नहीं उठ सका और सीढ़ी से फंस गया, जिससे वह आगे की ओर झुकते चले गए और पहले हाथों के पंजे फिर बाएँ हाथ की कोहनी जमीन पर टकराई। इतने मे ही एसपीजी के जवानो ने संभाल लिया। और पीएम मोदी बिना किसी को कुछ कहे ही आगे बढ़ गए। 


मंडलायुक्त ने सर्वेक्षण दौरान सीढ़ियों को सुधारने की कही थी बात 


मिली जानकारी अनुसार जिस समय कानपुर मंडलायुक्त ने अटल घाट का सर्वेक्षण किया था। उस समय मौके पर मौजूद अधिकारियों से उन्होने सीढ़ियों को सुधारने की बात कही थी। यदि इस बात को सत्यता मान लें तो मंडलायुक्त ने उक्त स्थिति को भाँप लिया था। या यूं कहे कि मंडलायुक्त सीढ़ियों की बनावट मे कमी देखी, और उसे सुधारने के लिए अपने अधीनस्थों को सुधार के लिए कहा भी, लेकिन मंडलायुक्त की इस बात को अमल मे न लेकर अधिकारियों ने लापरवाही बरती। जिससे पीएम मोदी के साथ इस प्रकार की घटना घटित हो गयी।


'नमामि गंगे अभियान' के विरुद्ध प्रदर्शन

लखनऊ। गंगा सफाई अभियान को लेकर हमेशा तत्पर रहने वाले बीएचयू के ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. विजयनाथ मिश्र ने शनिवार को गंगा स्वच्छता के लिए लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रो. मिश्र ने बताया की मोदी सरकार पिछले 6 वर्षों में सिर्फ वाराणसी में गंगा सफाई के लिए अरबों रुपये खर्च कर चुकी है। इसके बाद भी गंगा की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में गंगा में अब भी 40 नालो का पानी गिर रहा है। जिसके चलते गंगा का पानी बेहद प्रदूषित हो गया है। पानी मे आर्सेनिक, एल्मोनियम, क्रोमियम जैसे खरनाक तत्व की मात्रा बढ़ती जा रही है। जिसके कारण नदी के किनारे रहने वाले लोगों में पार्किशन, डिमेंशिया जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं


उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हम गंगा को लेकर अब भी जागरूक नहीं हुए तो गंगा भी वरुणा और असि नदी की तरह एक दिन नाले में तब्दील हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट के लिए आधुनिक तकनीक अपनानी होगी तभी कुछ बदलाव दिखेगा।इसके साथ ही प्रो. मिश्र ने प्रदर्शन स्थल से ही पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट भी किया।


 


14 जिले के अभियंता एकत्रित,रासुका की मांग

 अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! क्षेत्र में आए दिन सरकारी अधिकारियों के साथ अभद्रता और मारपीट की घटनाएं घट रही है! एक तरफ  जनता आक्रोशित है, जिसके पीछे अधिकारियों की उदारता और भ्रष्टाचार भी है! वही जनता अधिकारियों के साथ  अभद्रता और मारपीट कर, घटिया मानसिकता को उजागर कर रही है! यदि अधिकारी कीसी मामले में दोषी है! उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए! अभद्रता और मारपीट क्षेत्र के वास्तविक चेहरे को सबके सामने प्रस्तुत कर रहा है! यह पूरी तरह गलत है! गत शनिवार ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित गांव अगरौला में हुए बिजली विभाग के अधिकारियों पर हमला प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपियों पर रासुका की मांग को लेकर 14 जिलो के अवर अभियंता एक जुट हुए और राजनगर स्थित बिजली विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरने पर बैठे। वही दूसरी और पुलिस ने 3 आरोपियो विशंबर ,दीपक ,पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


रेप पीड़ित के परिजनों से मिले अखिलेश

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। खीरो थाना क्षेत्र बिहार के गाँव भाटनखेडा की निवासिनी युवती के साथ दुष्कर्म होने के बाद सूबे के राजनैतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ गयी है! शनिवार लगभग डेढ़ बजे इसी सड़क मार्ग से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश सिंह यादव ने भी दुष्कर्म पीडिता के पैत्रिक गाँव भाटनखेडा पहुंचकर परिवारजनों से मुलाक़ात की! अपनी इस यात्रा के दौरान खीरों चौराहे पर रुक कर लोगों मुलाक़ात की पीडिता के परिवारजनों से मुलाक़ात करने के बाद वह इसी मार्ग से खीरों होते हुए वापस लखनऊ चले गए! वापस लौटते समय रास्ते में सेमरी चौराहा,कस्बा खीरों सहित कई जगह पर सपा के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोककर स्वागत किया! इसी क्रम में शास्त्री नगर की एक चाय की दुकान पर रुक कर पूर्व कैबिनेट मन्त्री मनोज पाण्डेय,पूर्व राज्य मन्त्री सुनील सिंह साजन,जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव,उपाध्यक्ष बीरेन्द्र यादव आदि नेताओं के साथ रूककर चाय पिया! चाय पीने के बाद चाय की तारीफ़ करते हुए उन्होंने दुकानदार गोकरन प्रसाद को पांच सौ रुपये पुरस्कार भी दिए! इस दौरान लोगों ने उनसे छुट्टा पशुओं की समस्या उठायी! इस पर उन्होंने लोगों से वादा लिया कि इस बार के चुनाव में प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर फिर से लैपटाप वितरण साथ ही छुट्टा पशुओं की समस्या से सभी को निजात मिल जाएगी! इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे!


ठिठुरते निराश्रित-गरीबों को कंबल बांटे

डीएम ने ठण्ड से ठिठुरते 120 से अधिक निराश्रित गरीबों को कंबल वितरित करके ठण्ड से राहत दी


डीएम ने नंगे पैर बच्चे को चप्पल व घाव वाले व्यक्ति को मलहम दवा दिलाकर मानवीय संवेदनाओं का दिया परिचय


सन्दीप मिश्रा


रायबरेली । जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने ठण्ड से ठिठुरते 120 से अधिक निराश्रित गरीबों को कम्बल वितरित करके ठण्ड से राहत देर शाम दिलाई । जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय के सामने , बस स्टॉप व सुपर मार्केट में बने रैन बसेरे के निराश्रित लोगों को कंबल बांटे तथा रैन बसेरों का निरीक्षण भी किया । जिलाधिकारी ने सुपर मार्केट में घूमते हुए आवारा पशुओं को देखकर नगर पालिका इओं को निराश्रित गौवंश को तत्काल गौवंश आश्रम में पहुचाने के निर्देश दिये । सुपर मार्केट स्थित रैन बसेरा में एक बच्चे के पैरों में चप्पल न होने पर जिलाधिकारी ने निराश्रित बच्चे को चप्पल दिलवाकर व एक बीमार व्यक्ति के पैर के घाव देखकर चिकित्साधिकारी मलहम व दवा दिलवाकर मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया तथा 10 वर्षीय बच्चा चप्पल पाकर खुश हुआ । रैन बसेरा में लाईट न होने पर नगर पालिका कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जिन रैन बसेरों में विद्युत की व्यवस्था नही है उन सभी रैन बसरों में विद्युत की भी व्यवस्था दुरूस्त किया जाये । इसके अलावा वही जलते हुए कुड़े के ढेर देखने पर चौकी इंचार्ज को कड़ी फटाकर लगाते हुए कुड़ा जलाने वाले के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये । जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम , तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में पात्र गरीबों को ठण्ड से बचने के लिए कंबल वितरित करने के साथ ही चिन्हित स्थानों जहां पर गरीब , बेसहारा लोगो बैठते है वहां अलाव की व्यवस्था करें साथ ही यह भी ध्यान दिया जाये कि कूड़े के ढेर को न जलाया जाये । उन्होंने रैन बसरों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिये है । यदि कोई बेसहारा दिखाई पड़े तो उसे रैन बसेरों में ठहराये । इसके अलावा गौशालाओं में भी भ्रमण करे तथा निराश्रित गोवंश को ठण्ड से राहत दिलाये ।



ममता की मोदी-शाह को खुली चेतावनी

ममता बनर्जी की मोदी और अमित शाह को खुली चेतावनी, कह दी ऐसी बड़ी बात


कोलकाता/गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर 'विभाजनकारी' राजनीति करने का आरोप लगाते हुए करारा प्रहार किया कि राज्य में नागरिकता (संशोधन) कानून (कैब) एवं राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) नहीं लागू होगा।
बनर्जी ने कहा, 'हम कैब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे। हमने हमेशा दलितों एवं गरीबों की मदद की है।' बनर्जी ने कैब के विरोध में आयोजित कार्यक्रमों की भी घोषणा की। कैब के विरोध में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल से 16 दिसंबर को एक रैली निकाली जाएगी।
यह रैली गांधी प्रतिमा वाले मायो रोड से होती हुई जोरसांको थुरबारी तक जाएगी।'
बनर्जी इस रैली का नेतृत्व करेंगी। रविवार को राज्य के सभी जिलों में तृणमूल कांग्रेस की समितियां विरोध प्रदर्शनों का आयोजन करेंगी। इसके बाद 17 अगस्त को जादवपुर 8बी बस स्टैंड से मायो रोड स्थित गांधी प्रतिमा तक रैली का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून को लागू करने का काम राज्य सरकार का है। संसद से नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित कर और इसे कानून का जामा पहना कर केंद्र हम पर इसे मानने के लिए बाध्य नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा, 'हम कैब या एनआरसी को देश को बांटने की इजाजत नहीं दे सकते। मैं कभी सांप्रदायिक रास्ता नहीं चुनूंगी। हमारे विरोध प्रदर्शनों में सभी लोगों का स्वागत है।' बनर्जी ने कहा,'तृणमूल हमेशा से कैब और एनआरसी के खिलाफ रहा है। हम कभी भी बंगाल में कैब और एनआरसी लागू नहीं होने देंगे।'
उन्होंने कहा, 'भाजपा अपने प्रचंड बहुमत का गलत इस्तेमाल कर रही है जो सही नहीं है। हम पूर्वाेत्तर के भाई-बहनों का समर्थन करते हैं। हम उनके समर्थन में शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे।' उन्होंने कहा,'' राज्यों की भावना के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। असम जल रहा है। लोगों को विरोध करना चाहिए। हम जेल जाने से घबराने वाले नहीं हैं।'
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के गुवाहाटी दौरा टलने की चर्चा करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि यह देश के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा, 'हम शेख हसीना जी (बंगलादेश की प्रधानमंत्री) का सम्मान करते हैं। वह सांप्रदायिक नहीं हैं लेकिन फिर भी भारत आने से घबराती हैं।' उन्होंने भाजपा की तुलना वाङ्क्षशग मशीन से करते हुए कहा, 'यदि कोई व्यक्ति भाजपा में शामिल होता है तो उसके सारे अपराध धुल जाते हैं।'


देश में लागू हुआ फास्ट टैग सिस्टम

आज से पूरे देश में लागू हुआ फास्टैग सिस्टम, केंद्र सरकार ने किया अधिसूचित


अब 100 फीसदी टोल टैक्स वसूली इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होगी


नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर यातायात को सुगम बनाने और टोल टैक्स की वसूली को आसान बनाने के लिए लागू किया जा रहा फास्टैग सिस्टम आज आधी रात से पूरे देश में लागू हो चुका है। यह अधिसूचना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी की गई है। सरकार ने राजमार्गों पर टोल पेमेंट के लिए अनिवार्य रूप से फास्टैग लागू करने की तारीख 15 दिसंबर तक बढ़ा दी थी। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने पहले इसकी तारीख 1 दिसंबर तय की थी।


अब से राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (एनईटीसी) कार्यक्रम के तहत लागू हो रहे इस सिस्टम के तहत पर 100 फीसदी टोल टैक्स वसूली इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होगी। सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार, नया सिस्टम लागू होने के बाद यदि कोई वाहन चालक बिना फास्टैग के फास्टैग वाली लेन में घुस जाता है तो उससे दोगुना टोल टैक्स वसूली जाएगा। हालांकि, अभी भी सभी वाहनों में फास्टैग नहीं लग पाया है। जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लग पाया है उनके लिए टोल प्लाजा पर हाइब्रिड लेन बनाई गई है। इस लेन में फास्टैग को छोड़कर अन्य सभी प्रकार से टोल टैक्स लिया जाएगा। बता दें कि बिना फास्टैग वाले वाहनों को हर टोल पर दोगुना टोल टैक्स लगेगा। इसलिए, अगर आपके वाहन के पास फास्टैग नहीं है तो जल्द ही इसे ले लें और परेशानियों से मुक्ति पाएं।


रेहान अंसारी की खास रिपोर्ट


आवास योजना के हिलते-ढुलते मकान

सुबीर चेोधुरी
मरवाही!आपने जहाज महल , हवा महल और झुकती मिनार का नाम सुना होगा और कई ने देखा भी होगा । लेकिन क्या आपने हिलते डुलते आवास का नाम सुना या देखा है । नहीं ना तो फिर हमारे मरवाही ब्यूरो के द्वारा भेजी गई ये खबर पढ़िए । ये खबर सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की हदें पार करनी वाली है । मरवाही विकासखंड के मगुरदा पंचायत में प्रधान मंत्री आवास में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है । यहां बने आवास की दिवाले फट रही है और हद तो ये कि यदि आप छत पर चढ़ जाएं तो छत हिलने लगती है ।


प्रधानमंत्री आवास योजना, सरकार की एक बहुउद्देशीय योजना,जिससे एक तय समय सीमा तक पूरे देश की काया कल्प बदल जाएगी।सभी के पास अपना खुद का पक्का मकान होगा। छतों से पानी नही टपकेंगे,मजबूत दीवारें होंगी,परिवार खुद को सुरक्षित महसूस कर पायेगा।थोड़ी धीमी गति से ही सहीं, पर धीरे धीरे कच्चे मकानों को पक्के में तब्दील किया जा रहा।लेकिन कहीं न कहीं ये आवास भी अब कुछ लोगों के पेट भरने का जरिया बनता जा रहा।अब अगर पूरी ईमानदारी से आवास निर्माण में स्तर का ध्यान न रखा जाये तो, यह उन कच्चे मकानों से भी ज्यादा असुरक्षित होगा।


मामला एक नजर में
मरवाही जनपद पंचायत के अंतर्गत मगुरदा पंचायत,व उस पंचायत के अंतर्गत एक आवास मोहल्ला है,जो मुख्य सड़क से काफी अंदर है,व जंगलों के रास्ते वहां तक पहुंचा जा सकता है।वहां के बुधसिंह अपने परिवार समेत अपने परिवार के अन्य सदस्य के कल्याणसिंह के नाम से बने आवास में रहते हैं,जिनकी मृत्यु हो चुकी है।अब बुधसिंह का कहना है,की इस आवास को बने अभी एक वर्ष भी नही हुआ है,और इसमें से पानी लीकेज होने लगा है,दीवारों से छतें अलग हो गयी है,दरारे आ गयी है,ऊपर छत में जाने पर यह अहसास होता है,जैसे वो हिल रही हो।अब ऐसे असुरक्षा के बीच बुधसिंह अपने बच्चों सहित पूरा परिवार लेकर कैसे रहतें हैं,ये तो उन्हीं को पता है।
आखिर कौन जिम्मेदार
सरकार की ये बहुआयामी व अच्छे भविष्य की दूरवर्ती सोच वाली योजना का जमीनी स्तर पर क्या हाल है,ये तो उनके घरों का हाल व परिवार वालों की असुरक्षित व कंपकपाती बातों से बयान होता है।अब बड़ा प्रश्न यह है की आखिर ऐसी बड़ी योजना को कागजों में भरा पूरा करते व पीछे लोगों के सपनों को तोड़ते इन निर्माणों का असल जिम्मेदार कौन है।चूंकि गरीबी रेखा से नीचे के ये छोटे कृषक स्वयं इन आवास को बनाने में सक्षम नही हैं,तो पंचायतों पर इन निर्माण कराने की जिम्मेदारी आती है,अब पंचायत कर्मचारी निर्माण किनसे व कैसे कराते हैं व किस स्तर का निर्माण होता है,यह भी उनके जांच का विषय है।आखिर ऐसे गैरजिम्मेदाराना व स्तरहीन आवास निर्माण की जिम्मेदारी कौन लेगा।
ब्लॉक में ऐसे सैकड़ों मामले
यह केवल अकेला एक मामला नहीं है, ऐसे अनेकों मामले हैं,जो प्रधानमंत्री आवास योजना को फैल करते दिखते हैं। मामलों में कुछ ऐसे भी हैं जिनका आवास 4 सालों से आज तक अधूरा पड़ा है, स्तर हीन आवास की जांच आवश्यक रूप से होनी चाहिए।ताकि लोगों को एक सुरक्षित घर व उनका अधिकार मिल सके।


पहली मंजिल पर आग, चौथी मंजिल पर ली जान

नई दिल्ली! शालीमार बाग में चार मंजिला एक रिहायशी इमारत में शनिवार आग लग गई। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। मरने वालों में दो बुजुर्ग महिलाएं हैं। तीसरी महिला की उम्र भी 42 साल थी। चार-पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें दो बच्चे शामिल हैं। घायलों में एक 68 साल की महिला भी है। सभी घायलों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सब आईसीयू में हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


पुलिस ने मृतकों में 75 साल की कांता, 65 साल की किरण शर्मा और 42 साल की मेड सोमवती के नाम बताए हैं। दिल्ली फायर विभाग के चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि आग शालीमार बाग की बिल्डिंग नंबर-बीक्यू-140 में शनिवार शाम को लगी। फायर विभाग के पास शाम 6:05 बजे कॉल आई थी। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों को भेजा गया। मौके से तीन महिलाओं और तीन बच्चों को बचा लिया गया। कुछ बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पता चला कि तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है। रात 8:13 बजे आग बुझा दी गई। जिस बिल्डिंग में आग लगी थी उस बिल्डिंग में स्टिल्ट पार्किंग के बाद चार मंजिलें बनी थीं।


पहली मंजिल से आग, चौथी मंजिल पर फंसे लोग
पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग की पहली मंजिल का फ्लैट बंद था। बाकी तीन मंजिलों पर लोग थे। दूसरी मंजिल पर 75 साल की कांता थीं, जिनकी मौत हो गई। तीसरी मंजिल से चार-पांच लोगों को बचा लिया गया, जबकि चौथी मंजिल पर दो महिलाएं फंस गईं। इस मंजिल पर 65 साल की किरण शर्मा और 42 साल की उनकी मेड सोमवती की मौत हो गई। घायलों में 68 साल की लाजवंती, 28 साल की इना, 16 साल के अक्षित और 14 साल की वंशिका शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि तमाम ऐंगल से जांच की जा रही है। आग बुझने के बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रोक लिया गया कि कहीं आग न भड़क जाए। आग लगनेसे बिल्डिंग की पहली मंजिल पूरी तरह से राख हो गई।


रसोई से लगी थी आग?
बिल्डिंग में आग लगने की वजह स्टिल्ट पार्किंग के बाद पहली मंजिल की रसोई को माना जा रहा है। फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक की जांच में लग रहा है कि आग पहली मंजिल की रसोई से शुरू हुई। कोई गैस खुली छोड़ गया या फिर शॉर्ट सर्किट से आग लगी। तीनों मौतें जलने से नहीं, दम घुटने से हुई है। ठंड होने की वजह से सभी फ्लैटों के गेट और खिड़की बंद थे। नॉर्थ-वेस्ट जिले की डीसीपी विजयंता आर्य के छुट्टी पर होने से उनके जिले की भी कमान संभाल रहे आउटर-नॉर्थ जिले के डीसीपी गौरव ने बताया कि पुलिस को कॉल मिलने के बाद 10 मिनट में पुलिसकर्मी पहुंच गए थे।


बंगाल में ममता की अपील का असर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन रविवार को भी जारी है। प्रदर्शनकारियों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील का भी असर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हिंसक प्रदर्शनों के चलते पश्चिम बंगाल के कम से कम 4 जिलों में हालात बेहद खराब हैं। कानून का विरोध कर रहे लोगों ने बड़ी संख्या में ट्रेनों और बसों को नुकसान पहुंचाया है। विरोध-प्रदर्शनों के चलते लंबी दूरी की लगभग 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।


ममता ने कही कड़ी कार्रवाई की बात:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राज्य में विभिन्न स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वालों को शनिवार को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।बनर्जी ने लोगों से शांति बनाये रखने और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की थी। हालांकि प्रदर्शनकारियों पर ममता की अपील का कोई असर नहीं हुआ। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं करने और राज्य को जलने देने का आरोप लगाया है।


यात्रा कर रहे हजारों लोग फंसे, लूटपाट भी हुई
पश्चिम बंगाल में यात्रा कर रहे हजारों मुसाफिर फंस गए हैं क्योंकि कई जगहों पर नेशनल और स्टेट हाइवे को भी प्रदर्शनाकारियों ने अपने निशाने पर लिया है। कई लोकल ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है जबकि कई को बीच में ही रोकना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने बड़ी संख्या में लंबी दूरी की बसों और सिटी बसों को भी आग के हवाले किया है। इस बीच कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा यात्रियों से लूटपाट की खबरें भी सामने आ रही हैं। कई जगहों पर रेलवे स्टेशनों को भी आग के हवाले कर दिया गया है।


बैंक ने थमाया 50 पैसे के लिए नोटिस

 झुंझुनू! जहां एक ओर लोग बैंकों से लाखों-करोड़ों रुपये लेकर भाग जाते हैं और बैंकों को पता भी नहीं चलता, वहीं अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे। राजस्थान के झुंझुनूं में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक ब्रांच ने अपने ग्राहक को 50 पैसे चुकाने का नोटिस थमाया है। शनिवार को खेतड़ी लोक अदालत में यह मामला पहुंचा। नोटिस देखकर ना सिर्फ ग्राहक, बल्कि अदालत के जज भी हैरान हो गए। एसबीआई बैंक में जितेंद्र कुमार का जनधन खाता खुला हुआ है। इसके खाते में 124 रुपये जमा हैं।


लेकिन तब भी बैंक की ओर से 12 दिसंबर की रात 11 बजे जितेंद्र के घर एक नोटिस भेजा गया। यह नोटिस 50 पैसे बकाया चुकाने को लेकर था।इस संदर्भ में जितेंद्र कुमार ने बताया कि नोटिस में लिखा था कि, शनिवार को लोक अदालत में पहुंचकर 50 पैसे जमा करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


हालांकि ग्राहक जितेंद्र की जगह उनके पिता विनोद सिंह खेतड़ी लोक अदालत पहुंचे क्योंकि उनकी रीड़ की हड्डी में तकलीफ है। अदालत में मौजूद बैंक अधिकारी कुर्सी छोड़ कर रफूचक्कर हो गए। पीडि़त ग्राहक जितेंद्र के पिता विनोद सिंह ने इस मामले पर बताया कि वे सुबह से 50 पैसे जमा कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन बैंक के अधिकारी पैसे जमा करने से मना कर दिया।


वहीं जितेंद्र के वकील विक्रम सिंह ने बताया कि 50 पैसे जमा करवाने का नोटिस एसबीआई बैंक अधिकारियों ने दिया था। अब बैंक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मानहानि का दावा पेश किया जाएगा।


आदमी के पाद से मर जाते है मच्छर-कीड़े

आप जानकर हैरान हो जाएंगे लेकिन ये बात बहुत तेजी से चर्चा में आ रही है कि क्या आदमी के पाद से मच्छर मर सकता है! जी हां, ऐसा हुआ है! एक व्यक्ति है जिसकी जहरीली गैस में इतनी ताकत है कि उससे मच्छर तक मर जाते हैं! अविश्वसनीय है पर अब वैज्ञानिक इस आदमी के पाद के रसायनों की जांच कर रहे हैं।


इस आदमी की पाद में इतनी ताकत है कि 6 मीटर (करीब 20 फीट) की दूरी तक सारे मच्छर मर जाते हैं! ये खबर द मिरर अखबार ने प्रकाशित की है! उसके अनुसार ये आदमी अपने जहरीले पाद के कथित असर का दावा कर रहा है। 48 साल के जो वामिरामा का दावा है कि अब उसकी पाद से मच्छर मारने वाला रेपेलेंट बनाया जाने वाला है! इसके लिए एक कंपनी ने उसे हायर किया है! जो वामिरामा का दावा है कि कुछ वैज्ञानिक उसकी जहरीली पाद के रसायनों का अध्ययन करने के लिए उसे फंडिंग दे रहे हैं।


अफ्रीकी देश युगांडा में रहने वाले इस व्यक्ति ने अपनी पाद की बदौलत अपने गांव को मलेरिया के प्रकोप से बचाया है! उसका दावा है कि वह अपनी जहरीली गैस से मच्छरों को मार सकता है।जो वामिरामा ने बताया कि सबकी तरह ही सामान्य खाना खाता है! रोज नहाता है. लेकिन उसका पाद मच्छरों के लिए जहरीला है! एक स्थानीय नाई ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जब जो वामिरामा आता है तो मच्छर उस जगह से भाग जाते हैं! इतनी जहरीली गैस छोड़ता है ये आदमी कि मर जाते हैं मच्छर!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 16, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-132 (साल-01)
2. सोमवार, दिसंबर 16, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि-  चतुर्थी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:12,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-18+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...