सोमवार, 26 अगस्त 2019

एसबीआई ने ग्राहकों को दी ये सुविधा

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआइ में आपका खाता है और आपने इसमें एफडी यानी फिक्सड डिपॉजिट कराया है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।क्योंकि आपको एफडी पर मिलने वाले मुनाफा घट सकता है। इसके लिए आपको फॉर्म 15G/H जमा जरूर करना होगा। आपको बता दें कि आपकी एफडी के मुनाफे पर बैंक टैक्स यानी टीडीएस काटता है। इसकी कटौती तभी होती है जब एफडी और बचत खाते से सालाना 50,000 रुपये से अधिक का ब्याज मिलता है। एसबीआइ ने अब अपने ग्राहकों को यह सुविधा दी है कि आप टैक्स कटौती से बचने के लिए घर बैठे फॉर्म 15G/15H जमा कर सकते हैं।


आइए इसके बारे में जानते हैं...


क्या है नियम- अगर आसान शब्दों में कहें तो मतलब साफ है कि किसी वित्त वर्ष में मिलने वाला ब्याज एक निश्चित सीमा से ज्यादा हो तो बैंक ब्याज की उस रकम पर टीडीएस काटते है। इससे पहले वित्त वर्ष यानी साल 2018-19 के लिए यह सीमा 10,000 रुपये थी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 50,000 रुपये थी। मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए यह सीमा 40,000 रुपये और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50,000 रुपये है।


क्यों जमा करना होता है फॉर्म 15G/H-अगर आपकी कुल आमदनी और बैंक से मिलने वाले ब्याज की आमदनी मिलकर इनकम टैक्स की बेसिक छूट की सीमा के अंदर है तो आप फॉर्म 15G/H जमा कर इस बात की घोषणा करते हैं।


दस साल बाद संजू की राजनीति में एंट्री

दिल्ली। फिल्म जगत के नामी सितारे और वेटरन बालीवुड एक्टर संजय दत्त करीब दस साल बाद फिर से राजनीति में एंट्री करेंगे। वो जल्द ही अपनी चुनावी पारी की घोषणा करेंगे।संजय दत्त के राजनीति में एंट्री करने के बारे में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि संजय दत्त राष्ट्रीय समाज पार्टी के साथ अपनी चुनावी पारी की शुरुआत करेंगे। महादेव जानकर राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं और उन्होंने ऐलान किया है कि 25 सितंबर को संजय दत्त उनकी पार्टी में विधिवत शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे। आरएसपी की वर्षगांठ पर संजय दत्त ने एक वीडियो जारी कर महादेव जानकर और उनकी पार्टी को बधाई दी है। महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री महादेव जानकर राज्य की भाजपा सरकार के सहयोगी हैं।


संस्था के सभी कार्य जमीनी स्तर पर होंगे

गाजियाबाद। समाजसेवी मानव उत्थान वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में लोनी,अंकुर विहार स्थित कार्यालय पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ की अध्यक्षता में आयोजित वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लाल सिंह पूर्व जिला सत्र न्यायाधीश के अतिरिक्त संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- धनवंती जगत, अधिवक्ता- शिवम देवल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, नीरज देवी- राष्ट्रीय सहसंयोजक, डॉ भरत सिंह- मेरठ मंडल अध्यक्ष, रामनरेश- मेरठ मंडल उपाध्यक्ष, मोहम्मद जब्बार- उपाध्यक्ष उत्तर पूर्वी दिल्ली, राष्ट्रीय सचिव- अब्दुल कादिर, राष्ट्रीय महासचिव- प्रिया मसीह, सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे। अब्दुल कादिर के कुशल संचालन में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश लाल सिंह ने कहा- कोई भी संस्था तभी कामयाबी की डगर पर सफलता से आगे बढ़ती है। जब उसके सभी कार्यकर्ता निष्पक्ष रहकर अपने दायित्व का निर्वाह करें। अब्दुल कादिर- राष्ट्रीय सचिव ने कहा- हमारे समाज के लगभग 90प्रतिशत लोगों की सोच होती है कि हमें संस्था से जुड़ने पर मिलेगा क्या ?, मैं ऐसे ही लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि अपनी सोच बदलिए दुनिया अपने आप बदल जाएगी। वहीं उपस्थित अधिवक्ता तथा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष- शिवम देवल ने कहा हमारा लक्ष्य उर्जा से ओतप्रोत वह युवा वर्ग है जो किसी भी लक्ष्य को भेद सकता है, मेरा मानना यदि किसी लक्ष्य को पाना है तो जमीनी स्तर पर हमें कार्य करना होगा क्योंकि जो दिखता है वही बिकता है। उपस्थित सदस्य और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ने कहा- हमारा लक्ष्य तभी पूर्ण होगा जब हम हो या आप हर जगह क्षेत्र हो राज्य शहर हो या ग्राम, सभी जगह हमारी संस्था के कार्यालय और प्रशिक्षण केंद्र संचालित होते जमीनी स्तर पर दिखाई देंगे, और यह सब तभी संभव होगा जब हम ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।


राजेंद्र सोनी


 


मुठभेड़ में पुलिस-बदमाशों को लगी गोली

चंद्रबल तोमर


बागपत। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल, एक बदमाश फरार मौके पर पुलिस अधीक्षक बागपत।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर बागपत एवं सीओ बागपत की बुलैट जाकेट मे भी बदमाशों की लगी गोली। बागपत के बाबू गांव के मार्ग पर कर रहे थे लूट।


रविवार देर रात्रि 10:30 बजे बागपत कोतवाली क्षेत्र मैं बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए तथा एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार बागपत कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबू मार्ग पर पांच बदमाश लूट कर रहे थे। सूचना पर इंस्पेक्टर बागपत उमेश रोररिया एवं बागपत सीओ को सूत्रों के अनुसार सूचना मिले सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को अन्य थानों की पुलिस के साथ घेर लिया तथा पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्म रक्षार्थ में गोली चलाई। जिससे पुलिस की गोली से चार बदमाश घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही बागपत पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र यादव सहित अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद है तथा एक फरार बदमाश की तलाश के लिए कांबिंग की जा रही हैै।


मकान में लगी भीषण आग,एक जिंदा जला

कुल्‍लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां के अधीन पड़ते कराड़सू पंचायत के तहत शेयापानी में एक मकान में देर रात भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में मकान जलकर राख हो गया। वहीं मकान में सो रहा एक नेपाली युवक भी जिंदा जल गया। घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे से कुछ मानव अस्थियां बरामद की। गांव में सड़क न होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई। ऐसे में स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर मकान में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की और इस घटना के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार इस घटना के पीछे बिजली के शॉर्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि गांव में आधी रात को अचानक चुनी लाल नेगी के मकान में आग लग गई। यह मकान बगीचे में बना हुआ था। इस घटना में मकान व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस मकान में बगीचे की चौकीदारी के लिए एक नेपाली रखा हुआ था, जोकि इस घटना के दौरान वहीं सो रहा था जोकि जिंदा ही जल गया। वहीं ग्राम पंचायत उपप्रधान परमानंद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रभावित परिवार को प्रशासन उचित मुआवजा दे और राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार का सारा सामान आदि भी जलकर राख हो गया। वहीं स्थानीय पुलिस के उच्च अधिकारीयों का कहना है कि घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।


प्रभास-श्रद्धा का रोमांस,'बेबी वोंट यू टेल मी'

साहो के गाने बेबी वोन्ट यू टेल मी में प्रभास संग श्रद्धा की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखी


मुंबई। प्रभास और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म साहो का नया गाना बेबी वोन्ट यू टेल मी रिलीज कर दिया गया है। गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचाना शरू कर दिया है। बेबी वोन्ट यू टेल मी गाने को खूब पसंद किया जा रहा है, गाने में श्रद्धा कपूर और प्रभास की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो बेहद पसंद आ रही है।


प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है, फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स एक-एक कर गानों को रिलीज कर फैंस को उत्साहित करते हुए नजर आ रहे हैं। साहो के गानो को खूब पसंद किया जा रहा है।श्रद्धा कपूर और प्रभास की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर नजर आने वाली है जिसे देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। बेबी वोन्ट यू टेल मी एक रोमांटिक सॉन्ग है, इस गाने की रिलीज से पहले मेकर्स ने बैड बॉय रिलीज किया था, इस गाने को भी खूब पसंद किया गया था।


काउंसलिंग के बाद 6 दंपत्ति ने किया समझौता

मनोज पाण्डेय


कुशीनगर। जनपद के एकलौता महिला थाना कुशीनगर में आज परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। जिसमें कुल आठ मामले पटल पर आए।जिसमे आठ मामलों की सुनवाई की गयी।पति पत्नी के व पारिवारिक विवाद के छः मामले में कॉउंसलिंग प्रभारी निरीक्षक विभा पाण्डेय व काउन्सलर समाजसेवी दीपचन्द्र अग्रवाल के द्वारा की गयी। दोनों तरफ की बात सुनने के बाद महिला प्रभारी निरीक्षक बिभा पांडेय के प्रयास से छः जोड़े फिर से एक दूजे के साथ रहने को तैयार कराते हुये बिदाई करा दी गई। वहीं दो मामले में परिवार से संबंधितअन्य विबाद होने के कारण दोनों पक्षो को समझाते हुए पुनः कॉउंसलिंग के लिए अगले रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया। उक्त कार्य में उप निरीक्षक निर्मला सिंह महिला का.विजयलक्ष्मी शर्मा, निलेष पाण्डेय, किरन का विशेष सहयोग रहा।


बता दें कि प्रत्येक रविवार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर बिनोद कुमार मिश्र के दिशा निर्देश पर महिला थाना पर परामर्श केंद्र के बैनर तले यह कार्यक्र्म आयोजित होता है। जिसमे परिवारिक बिबाद को समझौता कराया जाता है।


बसपा ने किया समीक्षा सभा का आयोजन

संवाददाता -विवेक चौबे


गढ़वा। जिले के बसपा कार्यालय कांडी में रविवार को बसपा कार्यकताओं की एक बैठक आयोजित की गई।मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश सचिव- सरोज पासवान थे। जानकारी देते हुए बसपा प्रखण्ड अध्यक्ष-श्रवण पासवान ने बताया कि बैठक में आगामी छह सितंबर को बसपा नेता-राजन मेहता के नेतृत्व में विश्रामपुर में होने वाले बसपा कार्यकर्ताओं की सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी बसपा नेताओं से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए कांडी प्रखंड की जनता को प्रेरित करने की बात कही।मौके पर- प्रखण्ड उपाध्यक्ष-राजन राम , जिला सचिव-नंदु मेहता , जिला कार्यकारणी सदस्य- रामनरेश मेहता , धर्मेंद्र ठाकुर , बसंत राम , सुदर्शन राम, विनोद राम , लवकेश राम , परमेश्वर राम , संतोष राम , बबलु खलिफा सहित काफी संख्या में बसपा नेता व लोग उपस्थित थे।


राजश्री को इंडिया टू डिजिटल मीडिया अवार्ड

इंडिया 2 डिजिटल मीडिया अवार्ड से राजश्री चौधरी को नवाजा गया


दिल्ली। आईपीपीसीआई मीडिया न्यूज़ नेटवर्क, न्यूज़ चक्र, मदरलैण्ड वॉयस, दिल्ली स्पेशल एवं स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय के सौजन्य से दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में डिजिटल मीडिया अवार्ड से नवाजा गया।  
मीडिया
आईपीपीसीआई मीडिया हब द्वारा आयोजित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक विशाल  समारोह में आज देश भर के लगभग 500 पत्रकारों में से डिजिटल मीडिया/वेबपोर्टल व  यूट्यूब चैनल के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले 97 पत्रकारों को "डिजिटल मीडिया एवार्ड 2019" से सम्मानित किया गया।  एवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि भारत के रक्षा विशेज्ञ पीके सहगल, मेजर जनरल शोरी, ब्रिग्रेडियर के डी मल्होत्रा, बीएमएस दिल्ली प्रभारी ब्रिजेश कुमार, अनूप चौधरी, नरेंद्र भंडारी, अखिलेश अग्रवाल, संजय उपाध्याय, भूपेंद्र चौधरी, विजय शर्मा एवं गिरीश आर्य के हस्ते ए टू जेड प्रहरी न्‍यूज,यूट्यूब चैनल & सबला उत्कर्ष समाचार पत्र कि संपादिका राजश्री चौधरी को पत्रकारिता में अहम भूमिका निभाने के लिए  अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया।उक्त वर्कशॉप में अवनीश व सरकार ने डिजिटल मार्केटिंग की टिप्स बताई।कार्यक्रम के आयोजक न्यूज़ चक्र के द्वारा गत वर्ष की भाँति आयोजन किया गया। इस अवसर पर "मदर लैण्ड वाईस" का भी लोकार्पण किया गया।वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव व आइपीपीसीआइ के प्रमुख नरेंद्र भण्डारी, संदीप व देश के कोने कोने से आये पत्रकार उपस्थित रहे। इतनी बड़ी संख्या में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के पत्रकारों को एक साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की।


चिदंबरम को आज तक सीबीआई रिमांड

नई दिल्ली। पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने सोमवार को जस्टिस भानुमति की बेंच के सामने जमानत याचिका को मेंशन किया। उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल की याचिका लिस्टेड नहीं है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्री से जरूरी कदम उठाने और याचिका को लिस्ट करने को कहा। उधर, ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा कि चिदंबरम और सह-साजिशकर्ताओं ने अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह, फ्रांस, ग्रीस, मलेशिया, मोनाको, फिलीपींस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन और श्रीलंका में मूल्यवान संपत्ति जुटाई। स्पेशल कोर्ट ने 22 अगस्त को फैसला सुनाते हुए चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई रिमांड पर भेजा था। जस्टिस अजय कुमार कुहार ने कहा था कि चिदंबरम के खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं, इनकी गहराई से जांच जरूरी है। आईएनएक्स मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई ने भ्रष्टाचार का केस दायर किया है। सुप्रीम कोर्ट ने 23 अगस्त को सुनवाई करते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) मामले में 26 अगस्त तक चिदंबरम को गिरफ्तार न करने के लिए कहा था। चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा था, ''इंसाफ पाना चिदंबरम का मूल अधिकार है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। लेकिन जिस तरह से मामले को डील किया जा रहा है, वह बेचैन करने वाला है। हाईकोर्ट में जिरह खत्म होने के बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस गौर को नोटिस दे दिया। हमें जवाब देने का भी मौका नहीं दिया गया।''


इस पर मेहता ने कहा था, ''गलत बयानी मत कीजिए। बहस खत्म होने के बाद मैंने कोई नोटिस नहीं दिया।'' सिब्बल बोले कि क्या कसम खाकर ऐसा कह सकते हैं? सिब्बल के मुताबिक, ''हाईकोर्ट का फैसला शब्दश: यहां है। कॉमा की जगह कॉमा और पूर्णविराम की जगह पूर्णविराम लगा है। कॉपी में सबकुछ है, लिहाजा यही चिदंबरम को जमानत न देने का आधार बन गया।''


बस खाई में गिरी, सात लोगों की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक मिनी बस खाई में गिर गई। हादसे में 4 महिला और एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 25 जख्मी हो गए। इनमें से 11 की हालत गंभीर है, जिन्हें जम्मू रेफर किया गया है। सभी लोग पुंछ से शहादरा शरीफ दरगाह जा रहे थे।


राजौरी के जिला विकास अधिकरी एजाज असद के मुताबिक, बस में क्षमता से अधिक यात्री थे। हादसा देहरा की गली क्षेत्र में हुआ। पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मिनी बस में एक ही परिवार के 30 लोग और कुछ अन्य लोग सवार थे। राजौर जिला अस्पताल में 14 लोगों का इलाज चल रहा है।


11 राज्‍य:तेज हवाएं,भारी बारिश की संभावना

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, केरल और कर्नाटक समेत 11 राज्यों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तूफान की आशंका जताई है। तटीय क्षेत्र में मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई।


दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम अरब सागर, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के अलावा उत्तर अंडमान सागर से 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इसका असर ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में ज्यादा देखने को मिल सकता है।


महासचिव के साथ बातचीत शानदार:मोदी

पेरिस। फ्रांस के बियारिट्स में जी-7 बैठक हो रही है। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की। मोदी ने ट्वीट किया, ''महासचिव के साथ बातचीत शानदार रही। उनके साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। हमने जलवायु परिवर्तन रोकने वाले प्रयासों को भी तेज करने पर चर्चा की।''


जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी से यह उनकी पहली मुलाकात थी। मोदी ने बताया कि ब्रिटेन के साथ कई मुद्दों व्यापार, रक्षा और नई खोजों को लेकर चर्चा हुई। भारत और ब्रिटेन के रिश्ते आने वाले वक्त में और मजबूत होंगे, जिसका फायदा दोनों देशों के लोगों को मिलेगा। मोदी ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जोरदार जीत पर जॉनसन को बधाई दी। बीते हफ्ते दोनों नेताओं की फोन पर बात हुई थी। इसमें जॉनसन ने कश्मीर मुद्दे को भारत-पाक का द्विपक्षीय मसला बताया था।अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद मोदी की अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ यह पहली मुलाकात थी। जम्मू-कश्मीर दो भागों में विभाजन के फैसले के बाद गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान को ज्यादा संयम बरतने के लिए कहा था। गुटेरेस शिमला समझौते का जिक्र कर चुके हैं, जिसके मुताबिक कश्मीर मुद्दा केवल द्विपक्षीय बातचीत से ही हल होगा और इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं होगी।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, ''जी-7 समिट में प्रधानमंत्री मोदी को एक खास सहयोगी के तौर पर आमंत्रित किया गया है। मोदी जलवायु परिवर्तन, जैवविविधता, सामुद्रिक और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़े कई सत्रों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।''मोदी 23 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर गए थे। न्होंने अबु धाबी के क्राउन प्रिंस, शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात की। मोदी को यूएई में सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया गया।यहां क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमाद ने शनिवार को 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से सम्मानित किया। फ्रांस रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने श्रीनाथ मंदिर के दर्शन किए। दोनों नेताओं के बीच भारत और बहरीन की दोस्ती, व्यापारिक संबंधों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर बातचीत हुई।


अनुमति के बिना कश्मीर यात्रा अनुचित:माया

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने अनुच्छेद 370 पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कदमों का बचाव करते हुए विपक्ष के बिना अनुमति के कश्मीर यात्रा पर हमला बोला। उन्होंने कहा है कि विपक्ष को वहां जाने से पहले इस मुद्दे पर विचार कर लिया जाना चाहिए था। विपक्ष का वहां जाना गवर्नर को राजनीति करने का मौका दिया जाना जैसा है।


मायावती ने सोमवार काे सुबह तीन ट्वीट किये। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है कि बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता व अखंडता के पक्षधर रहे हैं। इसलिए वे जम्मू-कश्मीर राज्य में अलग से अनुच्छेद 370 का प्रावधान करने के कत्तई भी पक्ष में नहीं थे। इसी खास वजह से बीएसपी ने संसदे में इस धारा को हटाये जाने का समर्थन किया।उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि संविधान लागू होने के लगभग 69 वर्षों के उपरान्त इस धारा 370 की समाप्ति के बाद अब वहां पर हालात सामान्य होने में थोड़ा समय अवश्य लगेगा। इसका थोड़ा इंतजार किया जाए तो बेहतर है, जिसको कोर्ट ने भी माना है।उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा है कि ऐसे में अभी हाल ही में बिना अनुमति के कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं का कश्मीर जाना क्या केन्द्र व वहां के गवर्नर को राजनीति करने का मौका देने जैसा इनका यह कदम नहीं है? वहां पर जाने से पहले इस पर भी थोड़ा विचार कर लिया जाता, तो यह उचित होता।


पूर्व प्रधानमंत्री सिंह की 'एसपीजी' हटाया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) को हटा लिया है। हालांकि, डॉ. सिंह की जेड़-प्लस केटेगरी की सुरक्षा बरकरार रखी गई है।


गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने डॉ. मनमोहन सिंह की सुरक्षा से एसपीजी को हटाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को ही एसपीजी का सुरक्षा कवच मिल रहा है। अब मनमोहन सिंह की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के हवाले होगा, लेकिन सीआरपीएफ के आला अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बात औपचारिक सूचना नहीं मिली है।बता दें कि एसपीजी का गठन 1985 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1984 में की उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई हत्या के बाद किया गया था। 1988 में एसपीजी एक्ट पास किया गया, जिसमें केवल प्रधानमंत्री को ही एसपीजी सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई थी। लेकिन 1989 में वीपी सिंह के प्रधानमंत्री बनने के बाद से राजीव गांधी की एसपीजी सुरक्षा तत्काल हटा ली गई थी।


1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद से एक्ट में संशोधन किया गया, और पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिजनों को भी 10 साल के लिए सुरक्षा देने का प्रावधान शामिल किया गया। एक्ट में 2003 में एक बार फिर से संशोधन किया गया। इस बार पूर्व प्रधानमंत्री और उनके निकट के परिजनों को पद से हटने के एक साल तक सुरक्षा देने और उसके बाद केंद्र सरकार के सुरक्षा स्थिति की आंकलन करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।


पश्चिमी यूपी में अफवाह से फैली दहशत

मेरठ। गांव से लेकर शहर तक में बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर लोगों को मारा और पीटा जा रहा है। इससे वेस्ट यूपी में दहशत फैल गई है। मेरठ में बच्चा चोर समझकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की जा चुकी है तो कई लोगों को पीटकर घायल किया जा चुका है। एडीजी मेरठ जोन ने पूरे जोन की पुलिस को अलर्ट कर दिया।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, हापुड़, बुलंदशहर आदि सभी जिलों में अचानक बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर लोगों को पीटने की घटनाएं बढ़ गई है। मेरठ जनपद में मवाना क्षेत्र के ढिकौली गांव में शुगर मिल में काम करने वाले कर्मचारी रणवीर को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। जबकि वह बीमार था और रात में अपनी ड्यूटी से लौट रहा था। मेरठ के सिवालखास में बच्चा चोर आने की अफवाह पर मस्जिद से लोगों को सावधान रहने के ऐलान किए जा रहे हैं।किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर में रविवार को ही जड़ी-बूटी बेचने वाले व्यक्ति को भीड़ ने बच्चा चोर का शोर मचाकर जमकर पीटा। किसी तरह से कुछ लोगों ने उसे भीड़ से बचाया। सरधना में भी रविवार शाम को तीन बच्चों को उठाने का शोर मचा तो भीड़ ने तीन लोगों का पीछा किया।बागपत जनपद में भी बागपत कस्बे में ही चार दिन में तीन लोगों को बच्चा चोर के शक में पीटा जा चुका है। बागपत के ही रटौल गांव में बच्चा चोर के आरोप लगाकर लोगों ने एक व्यक्ति को अधमरा कर दिया। ऐसी ही घटनाएं दूसरे जनपदों से भी आ रही है। शामली में भी कई घटनाएं ऐसी हो चुकी है। देहात से लेकर शहरों तक में बच्चा चोर की अफवाह फैलाई जा रही है। पुलिस भी इन घटनाओं को एक सुनियोजित षड्यंत मानकर चल रही है।मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार का कहना है कि पूरे मेरठ जोन में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। कुछ लोगा भीड़ की आड़ लेकर माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। किसी भी व्यक्ति को शक है तो उसकी शिकायत की जाए। किसी भी दशा में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।


बादलों से बरसी आफत,खोले डैम के दो गेट

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून तेजी के साथ सक्रिय हो गया है। इसके चलते शुक्रवार से राजधानी भोपाल व राज्य के कई अन्य स्थानों पर बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह आज रविवार को भी जारी है।राजधानी में शनिवार सुबह से ही तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। भोपाल के अलावा होशंगाबाद, बैतूल में भी भारी बारिश हो रही है। इसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने भी भोपाल के अलावा कई और जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।भारी बारिश के चलते भोपाल की लाइफलाइन कहलाने वाला बड़ा तालाब एक बार फिर छलक उठा है। कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के चलते तालाब में पानी आने का सिलसिला जारी है। इसे देखते हुए नगर निगम ने भदभदा डैम के दो गेट आज सुबह 7 बजे खोल दिए हैं।साथ ही कलियासोत डैम के कैचमेंट एरिया में भी पानी पूरी रात बरसा है, जिससे कलियासोत डैम भी लबालब हो गया।उधर शिवपुरी जिले के मणिखेड़ा और ओरछा डैम के भी कई गेट खोले जाने की खबरें आ रही हैं। बहुत दिनों से इंतजार कर रहे ग्वालियर में भी शनिवार सायं से बादलों की मेहरबानी शुरू हो गई।


हनुमान मंदिर में,पुजारी की काली करतूत

गुरूग्राम। अखंड बृह्मचर्य का पर्याय कहे जाने वाले हनुमान जी के मंदिर के एक पुजारी पर मंदिर प्रांगण में एक युवती से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। हालांकि, मामला संदिग्ध जान पड़ता है और पुलिस तफ्तीश भी कर रही है। लेकिन ऐसी खबरों से पुजारियों, मौलवियों व बाबा बैरागियों के प्रति समाज में अनादर व अविश्वास उत्पन्न होता है।


यह मामला देश की राजधानी दिल्ली से सटी हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में स्थित एक मंदिर का है। एक 19 वर्षीय युवती ने मंदिर के 40 वर्षीय पुजारी पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है। महिला थाने में युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 43 के हनुमान मंदिर के पुजारी ने पूजा के दौरान उसे सम्मोहित कर उससे छेड़छाड़ की। जब उसने पुजारी की इस हरकत का विरोध किया तो पुजारी ने कहा कि ऐसा करने से ही उसके बुरे ग्रह-नक्षत्र ठीक होंगे। युवती के मुताबिक पुजारी ने युवती को मंदिर में चुप रहने को भी कहा, ताकि पूजा के इस तरीके में व्यवधान न हो। इस कारण पूजा पूरी होने तक युवती सहती रही लेकिन बाद में उसने पुजारी के खिलाफ पुलीस में शिकायत दर्ज करा दी।युवती की शिकायत पर पुलिस ने मूलत: राजस्थान के रहने वाले पुजारी रमाकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक पुजारी ने पीड़िता को पूजा-हवन के बहाने मंदिर में ले गया और उसे सम्मोहित करके अश्लील हरकतें करने लगा। पुलिस का कहना है कि महिला थाने में इस वारदात को लेकर 19 साल की पीड़िता ने शिकायत की थी, जिसके बाद पुजारी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार युवती का कहना है कि, वह अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आरोपी पुजारी से मिली थी। पुजारी ने पूजा के लिए उसे जब बुलाया तब वह अकेला था। पूजा के दौरान पुजारी ने उसे सम्मोहित कर छेड़छाड़ करते हुए उससे अश्लील हरकतें की। युवती ने विरोध भी किया। सवाल उठता है कि सम्मोहन की हालत में युवती को पुजारी की हरकत समझ में कैसे आ गई और कैसे विरोध कर सकी। मालूम हो कि, यह माना जाता है कि- सम्मोहन की अवस्था में सम्मोहित व्यक्ति वही करता है जैसा उसे सम्मोहित करने वाला चाहता है। 


रिपोर्ट-संतोष रानी


वेस्टइंडीज के खिलाफ,भारत की शानदार जीत

एंटीगा। वेस्टइंडीज में खेल जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय खिलाडिय़ों ने बल्ले और गेंद से लाजवाब प्रदर्शन किया है। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शानदार आगाज किया है। भारत ने पूरे 60 अंक हासिल किया है।


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर मिली विशाल जीत के बाद पूरी टीम की जमकर सराहना की। भारत ने मैन आफ द मैच अजिंक्य रहाणे (102) के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (7 रन पर 5 विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के दम पर मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रनों से करारी मात दी।यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर उसने पूरे 60 अंक हासिल कर लिए हैं।कोहली ने इस जीत के बाद कहा, जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) राहुल दोनों ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। हनुमान विहारी ने भी अच्छा साथ दिया। हमें मैच में 3-4 बार वापसी करनी पड़ी। खिलाडिय़ों का भार मैनेज करना हमारे लिए बहुत अहम है, इसीलिए वह (बुमराह) विश्व कप के बाद सफेद गेंद क्रिकेट नहीं खेले। हम चाहते थे कि वह इस टेस्ट सीरीज में तरोताजा होकर मैदान पर आएं, वे हमारे लिए टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए खास खिलाड़ी हैं।


भारत के 419 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने लंच तक 15 रनों के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लंच के बाद मेजबान टीम 85 रन और जोड़कर 100 रन पर ढेर हो गई और उसे 318 से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत की टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। वहीं, घर के बाहर उसकी यह सबसे बड़ी जीत है।इससे पहले विदेशी धरती पर भारत को 304 रनों से सबसे बड़ी जीत मिली थी, जब उसने 2017 में गॉल में श्रीलंका को मात दी थी।कप्तान ने कहा-ये तीनों (बुमराह, ईशांत और शमी) बढिय़ा गेंदबाजी ग्रुप के तौर पर सामने आए हैं।


कैटलीना चैनल पार,बनाया एशियन रिकॉर्ड

यूएसए कैलिफोर्निया में कैटलीना चैनल पार कर बनाया नया एशियन कीर्तिमान


नई दिल्ली। प्रदेश की एक और बेटी ने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। इस बार छत्तीसगढ़ की बेटी अंजली पटेल ने देश नहीं विदेश में अपने खेल का परचम लहराया है। उन्होंने यूएसए कैलिफोर्निया में कैटलीना चैनल पार कर नया एशियन रिकार्ड बनाया है।प्रदेश की पैरा तैराक अंजनी पटेल ने यूएसए कैलिफोर्निया में हमारे देश के पैरा तैराकी (रिले) टीम ने कैटलीना चैनल पार कर एशियन रिकॉर्ड बनाया है। इस उपलब्धि पर टीम के सभी खिलाड़ी और कोच को प्रदेशवासियों ने बधाई दी है।


अंजली पटेल ने छत्तीसगढ़ का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर रौशन किया है। अंजली की इस उपलब्धि पर देश के साथ प्रदेशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साथ ही कहा है कि प्रदेश की इस बेटी पर हमें गर्व है।


राज्य सरकार खंगालेगी प्रधानों की कुंडली

यूपी : पांच साल में बढ़ी प्रधानों की सम्पत्तियों की जांच होगी, खंगाली जाएगी प्रधानों की कुण्डली


लखनऊ। प्रधानी के बूते ठसक जमाने वाले प्रधानों के लिए अब मुश्किलें खड़ी होने जा रही हैं। आगामी पंचायत चुनाव से पहले प्रधानों की सम्पत्तियों की जांच की कवायद शुरू होने जा रही है। पांच साल पहले और अब प्रधानों की दौलत में कितना और कैसे इजाफा हुआ है इसकी जांच की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से सूबे की सरकार को गाईड लाईन जारी किए जाने की तैयारी की जा रही है।सूबे में पंचायत चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। इन पांच सालों में केन्द्रीय और प्रदेशीय सरकार की योजनाओं पर कितना अमल हुआ इसके लिए यह कवायद शुरू की जा रही है। केन्द्र और प्रदेश सरकार से पंचायतों को मिलने वाली धनराशि कहां कितनी खपाई गई और जमीनी हकीकत क्या है इसके लिए हर जिले में टास्क फोर्स के गठन के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इसके लिए सभी जिलों के जिला अधिकारियों को एक पत्र भी भेजा गया है। जिसमें प्रधानों की सम्पत्तियों की जांच के लिए तैयारी के लिए निर्देशित किया गया है।
पहले क्या थे अब क्या हो गए 'प्रधान जी' वर्तमान प्रधानों की माली हालत उनके प्रधान बनने से पहले क्या थी और आय का सोत्र क्या था, पांच साल में प्रधानों के पास क्या क्या संसाधन आए और उसका जरिया क्या था, प्रधानों के व्यक्तिगत खातों से पहले कितनी जमा निकासी थी और प्रधान बनने के बाद अब तक क्या रही, लग्जरी गाड़ी और जमीन खरीद कितनी हुई। इन सब बिंदुओं को जांच में शामिल किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार पांच साल में अधिकतर प्रधानों की सम्पत्तियों में कई गुना इजाफा हुआ है इसका भी स्रोत व 5 साल में कराये गये कामकाज का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया जाएगा।


अमन मंदिर के पास धमाका, एक मौत

कांचीपुरम के गंगई अम्मन मंदिर के पास धमाका, एक शख्स की मौत


कांचीपुरम। तमिलनाडु के कांचीपुरम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के गंगई अम्मन मंदिर के पास धमाका हुआ है। इस धमाके में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है, जबकि 4 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, मंदिर के पास पांच संदिग्ध लोग घूम रहे थे। इनमें से एक के पास बॉक्स था। जब उन्होंने इस बॉक्स को खोलने की कोशिश की, तो बॉक्स में धमाका हो गया।


पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस धमाके हाई अलर्ट से जोड़कर नहीं देखा जा रहा है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। मौके से सैंपल लिए जा रहे हैं।बता दें कि इससे पहले दक्षिण राज्यों में आतंकी हमलों को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था। कर्नाटक के तटवर्ती मालपे में तटीय सुरक्षा पुलिस ने सार्वजनिक नोटिस जारी किया था। लोगों से पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादियों की घुसपैठ के बारे में खुफिया सूचना के मद्देनजर अलर्ट रहने को कहा गया है।


यह सार्वजनिक नोटिस तमिलनाडु को हाई अलर्ट पर रखने के बाद जारी किया गया है। तमिलनाडु को तब हाई अलर्ट पर रखा गया था जब गुप्तचर एजेंसियों ने कहा था कि एक पाकिस्तानी सहित लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादी श्रीलंका से राज्य में प्रवेश कर गए हैं।


चुनाव:भाजपा नेता के विडियो ने मचाया बवाल

रायगढ़। भाजपा नेता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा नेता जिस युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं, वो प्रदेश के एक छात्र संगठन की कार्यकर्ता है। वहीं भाजपा नेता का नाम कमल गर्ग बताया जा रहा है, जो नगर पालिका अध्यक्ष है। हालांकि ये वीडियो कुछ वक्त पुराना बताया जा रहा है। खबर ये है कि ये वीडियो एक होटल में बनाया गया था और तीन चार युवकों के हाथ में ये वीडियो लग गया था। इस वीडियो को लेकर ब्लैकमेलिंग की भी खबर आयी थी, जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा था। ब्लैकमेलिंग के इस मामले में जब पुलिस पहुंची तो पैसा मांगने वाले सभी युवक भाग खड़े हुए, हालांकि इस दौरान एक युवक का एक्सीडेंट भी हो गया। इस पूरे मामले में जमकर बवाल भी हुआ था। चर्चा है कि पहले ब्लैकमेलिंग करने वाले युवकों में से ही किसी ने ये वीडियो को वायरल किया है।निकाय चुनाव  के ठीक पहले भाजपा नेता के इस एमएमएस पर बवाल मच गया है। भाजपा नेताओं ने इस कथित अश्लील वीडियो पर जहां चुप्पी साध रखी है, तो वहीं वीडियो में नजर आने वाले नेताजी ने इस पूरे मामले को गलत बताया है। उन्होने कहा है कि ये वीडियो पूरी तरह से एडिट कर उन्हें बदनाम करने की नियत से वायरल किया गया है।


हालांकि वीडियो कुछ वक्त पुराना है, लेकिन इस वीडियो के अचानक इतने समय बाद वायरल मचने पर भाजपा में बवाल मच गया है। युवती के बारे में कहा जा रहा है कि वो रायगढ़ की ही रहने वाली है। वीडियो में युवती पर नोटों की गड्डी लुटाते और बीयर पीने के साथ-साथ सेक्स वीडियो भी भाजपा नेता का बना है।


करीब पौने दो घंटे का ये पूरा वीडियो है। निकाय चुनाव के ठीक पहले भाजपा नेता का ये वीडियो चुनाव में मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इस दफा भी चुनाव में कमल गर्ग दावेदारी की तैयारी में थे, लेकिन ऐन पहले इस एमएमएस ने पूरा खेल खराब कर दिया है। अश्लील वीडियो में नजर आ रहे नेता भाजपा के कई शीर्ष नेता के बेहद करीबी बताये जा रहे हैं।


चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा:सिंह

राशिफल


मेष:- आज आपकी दिलचस्पी कला के क्षेत्र में रहेगी। व्यापार के लिहाज से भी दिन अच्छा है। इसे आगे बढ़ाने के लिए कुछ नये कदम उठा सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन चुनौतीपूर्ण है। 
वृषभ:- आज अत्यधिक खर्च आपको चिंता में डाल सकता है। जेब पर काबू रखें हालांकि, इसके बावजूद बहुत हद तक खर्च रोकने में नाकाम रहेंगे। विपरित लिंगिय शख्स के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।
मिथुन:- आज कार्यस्थल पर सहकर्मियों का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। सीनियर अधिकारी भी आपके काम से खुश रहेंगे। तनाव कम रहेगा और बड़ी सफलता मिल सकती है। अहम मौके पर आप बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। इससे यश की प्राप्ति होगी। 
कर्क:- बिजनेस में पिछले कुछ दिनों से जारी समस्या से आज छुटकारा मिल सकता है। आप अपनी व्यवसाय संबंधी परेशानी को दूर करने में कामयाब होंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी दिन अच्छा है। 
सिंह:- आज आपके काम से आपके सहकर्मी बेहद इंप्रेस रहेंगे। आपके संवाद करने के तरीके का ऑफिस में गहरा प्रभाव नजर आयेगा। हालांकि, परिवारिक जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। गलतफहमी से दूर रहने की कोशिश करें।
कन्या:- व्यापार में आज आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ नये शुरुआत के बारे में गंभीरता से विचार कर सकते हैं। मित्रों से धन लाभ हो सकता है। 
तुला:- व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ की संभावना बनती दिख रही है। आकस्मिक धन लाभ की संभावना है। नौकरी व व्यापार में सहकर्मियों से सहयोग नहीं मिलेगा। किसी लंबी यात्रा पर जाने को लेकर योजना को अंतिम रूप दे सकते हैं। कला के क्षेत्र में रूचि रहेगी। 
वृश्चिक:- आज आप अपने चारों ओर के लोगों पर हावी रहेंगे। आपकी बातें प्रभावोशाली रहेंगी और लोग इस पर ध्यान देंगे। आपके कौशल से यश की प्राप्ति की संभावना है। बीती हुई कोई बात आपको परेशान कर सकती है। नया काम आज प्रारंभ नहीं करें।
धनु:- आज आप अपने परिवार के प्रति ज्यादा समर्पित रहेंगे। बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। जीवनसाथी का भी भरपूर सहयोग मिलेगा और प्रेम का वातावरण रहेगा। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के सहवास से आनंद मिलेगा। 
मकर:- आज का दिन आपके लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है। सुबह से शाम तक शायद ही आपके पास फुर्सत के क्षण बचें। वैसे, मेहनत का नतीजा अच्छा निकलने वाला है। छात्रों के लिए दिन अच्छा है। पढ़ाई में मन लगेगा। 
कुंभ:- आज अचानक यात्रा का योग बन सकता है। वाणी पर संयम रखें और उग्रता को नहीं आने दें। इससे नुकसान हो सकता है। आकस्मिक खर्च की संभावना है। पाचन संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मीन:- कोर्ट-कचहरी से जुड़े मसले आज आपकी व्यस्तता बढ़ाएंगे। इन मसलों को अगले कुछ दिनों के लिए टालने की हरसंभव कोशिश करें। उत्साह तथा स्फूर्ति की कमी रहेगी। शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा।


रोजगार में पिछडता भारत (आलोचना)

अब कम ही बच्चे खतरनाक वातावरण में कार्यरत हैं, लेकिन गैर खतरनाक नौकरियों में उनका रोजगार, घरेलू नौकर के रूप में प्रचलन, कई आलोचकों और मानव अधिकार अधिवक्ताओं की नजरों में संविधान की भावना का उल्लंघन करता है। एक करोड़ पैंसठ लाख से अधिक बच्चे रोजगार में हैं। सरकारी अधिकारियों और राजनीतिज्ञों में मौजूद भ्रष्टाचार के स्तर के अनुसार 2005 में भारत 159 देशों की सूची में 88वें स्थान पर था।वर्ष 1990-1991 को बीआर अम्बेडकर की स्मृति में "सामाजिक न्याय वर्ष" घोषित किया गया था। सरकार चिकित्सा एवं अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकें प्रदान करती है। 2002-2003 के दौरान रुपये 4.77 करोड़ (477 लाख) इस उद्देश्य के लिए जारी किए गए थे। अनुसूचित जातियों और जनजातियों को भेदभाव से बचाने के लिए, सरकार ने ऐसे कृत्यों के लिए कड़े दंडों का प्रावधान करते हुए 1995 में अत्याचार निवारण अधिनियम अधिनियमित किया था।


1948 का न्यूनतम मजदूरी अधिनियम सरकार को संपूर्ण आर्थिक क्षेत्र में काम कर रहे लोगों की न्यूनतम मजदूरी तय करने का अधिकार देता है।उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 उपभोक्ताओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। अधिनियम का उद्देश्य उपभोक्ताओं की शिकायतों का सरल, त्वरित और सस्ता समाधान प्रदान करना और जहां उपयुक्त पाया जाए राहत और मुआवजा दिलाना हैं।[कृपया उद्धरण जोड़ें] समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976 महिलाओं और पुरुषों दोनों को समान कार्य के लिए समान वेतन प्रदान करता है।सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (यूनिवर्सल ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम) 2001 में ग्रामीण गरीबों को लाभदायक रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। कार्यक्रम पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से कार्यान्वित किया गया था।


निर्वाचित ग्राम परिषदों का एक तंत्र पंचायती राज के नाम से जाना जाता है, यह लगभग भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू है। पंचायती राज में प्रत्येक स्तर पर कुल सीटों की संख्या की एक तिहाई महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं, बिहार के मामले में आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। जम्मू एवं काश्मीर तथा नागालैंड को छोड़ कर सभी राज्यों और प्रदेशों में न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग कर दिया गया है। भारत की विदेश नीति निदेशक सिद्धांतों से प्रभावित है। भारतीय सेना द्वारा संयुक्त राष्ट्र के शांति कायम करने के 37 अभियानों में भाग लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति प्रयासों में सहयोग दिया है।


सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता का कार्यान्वयन राजनैतिक दलों और विभिन्न धार्मिक समूहों के बड़े पैमाने पर विरोध के कारण हासिल नहीं किया जा सका है। शाह बानो मामले (1985-1986) ने भारत में एक राजनीतिक तूफान भड़का दिया था जब सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि एक मुस्लिम महिला शाह बानो जिसे 1978 में उसके पति द्वारा तलाक दे दिया गया था, सभी महिलाओं के लिए लागू भारतीय विधि के अनुसार अपने पूर्व पति से गुजारा भत्ता प्राप्त करने की हकदार थी। इस फैसले ने मुस्लिम समुदाय में नाराजगी पैदा कर दी जिसने मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करने की मांग की और प्रतिक्रिया में संसद ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को उलटते हुए मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकार संरक्षण) अधिनियम 1986 पारित कर दिया। इस अधिनियम ने आगे आक्रोश भड़काया, न्यायविदों, आलोचकों और नेताओं ने आरोप लगाया कि धर्म या लिंग के बावजूद सभी नागरिकों के लिए समानता के मूल अधिकार की विशिष्ट धार्मिक समुदाय के हितों की रक्षा करने के लिए अवहेलना की गई थी। फैसला और कानून आज भी गरम बहस के स्रोत बने हुए हैं, अनेक लोग इसे मूल अधिकारों के कमजोर कार्यान्वयन का एक प्रमुख उदाहरण बताते हैं।


भारत में गुलाब (विविध)

गुलाब प्रायः सर्वत्र 19 से लेकर 70 अक्षांश तक भूगोल के उत्तरार्ध में होता है। भारतवर्ष में यह पौधा बहुत दिनों से लगाया जाता है और कई स्थानों में जंगली भी पाया जाता है। कश्मीर और भूटान में पीले फूल के जंगली गुलाब बहुत मिलते हैं। वन्य अवस्था में गुलाब में चार-पाँच छितराई हुई पंखड़ियों की एक हरी पंक्ति होती है पर बगीचों में सेवा और यत्नपूर्वक लगाए जाने से पंखड़ियों की संख्या में बृद्धि होती है पर केसरों की संख्या घट जाती हैं। कलम पैबंद आदि के द्बारा सैकड़ों प्रकार के फूलवाले गुलाब भिन्न-भिन्न जातियों के मेल से उत्पन्न किए जाते हैं। गुलाब की कलम ही लगाई जाती है। इसके फूल कई रंगों के होते हैं, लाल (कई मेल के हलके गहरे) पीले, सफेद इत्यादि। सफेद फूल के गुलाब को सेवती कहते हैं। कहीं कहीं हरे और काले रंग के भी फूल होते हैं। लता की तरह चढ़नेवाले गुलाब के झड़ भी होते हैं जो बगीचों में टट्टियों पर चढ़ाए जाते हैं। ऋतु के अनुसार गुलाब के दो भेद भारतबर्ष में माने जाने हैं सदागुलाब और चैती। सदागुलाब प्रत्येक ऋतु में फूलता और चैती गुलाब केवल बसंत ऋतु में। चैती गुलाब में विशेष सुगंध होती है और वही इत्र और दवा के काम का समझ जाता है।


भारतवर्ष में जो चैती गुलाब होते है वे प्रायः बसरा या दमिश्क जाति के हैं। ऐसे गुलाब की खेती गाजीपुर में इत्र और गुलाबजल के लिये बहुत होती है। एक बीघे में प्रायः हजार पौधे आते हैं जो चैत में फूलते है। बड़े तड़के उनके फूल तोड़ लिए जाते हैं और अत्तारों के पास भेज दिए जाते हैं। वे देग और भभके से उनका जल खींचते हैं। देग से एक पतली बाँस की नली एक दूसरे बर्तन में गई होती है जिसे भभका कहते हैं और जो पानी से भरी नाँद में रक्खा रहता है। अत्तार पानी के साथ फूलों को देग में रख देते है जिसमें में सुगंधित भाप उठकर भभके के बर्तन में सरदी से द्रव होकर टपकती है। यही टपकी हुई भाप गुलाबजल है।


गुलाब का इत्र बनाने की सीधी युक्ति यह है कि गुलाबजल को एक छिछले बरतन में रखकर बरतन को गोली जमीन में कुछ गाड़कर रात भर खुले मैदान में पडा़ रहने दे। सुबह सर्दी से गुलाबजल के ऊपर इत्र की बहुत पतली मलाई सी पड़ी मिलेगी जिसे हाथ से काँछ ले। ऐसा कहा जाता है कि गुलाब का इत्र नूरजहाँ ने 1612 ईसवी में अपने विवाह के अवसर पर निकाला था।


भारतवर्ष में गुलाब जंगली रूप में उगता है पर बगीचों में दह कितने दिनों से लगाया जाता है। इसका ठीक पता नहीं लगता। कुछ लोग 'शतपत्री', 'पाटलि' आदि शब्दों को गुलाब का पर्याय मानते है। रशीउद्दीन नामक एक मुसलमान लेखक ने लिखा है कि चौदहवीं शताब्दी में गुजरात में सत्तर प्रकार के गुलाब लगाए जाते थे। बाबर ने भी गुलाब लगाने की बात लिखी है। जहाँगीर ने तो लिखा है कि हिंदुस्तान में सब प्रकार के गुलाब होते है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्रधिकृत प्रकाशन विवरण
August 27, 2019 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-24 (साल-01)
2. मगंलवार,27अगस्‍त 2019
3.शक-1941,भादप्रद कृष्‍णपक्ष द्वादशी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:53,सूर्यास्त 6:56
5.न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी, बरसात की संभावना!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...