शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

योगी सरकार में पुलिस व्यवस्था लचर

योगी सरकार में पुलिसिया ब्यवस्था हुई पूरी तरह फेल लोधउर चौकी क्षेत्र बना शराबियों वा जुंआड़िओं का गढ़ पुलिस रोक पाने में असफल


कौशाम्बी! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रदेश को भ्रष्टाचार अराजकता व शराब मुक्त बनाने के लाखों उपाय अपना रहे हैं! लेकिन उनके ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह होने के कारण कौशाम्बी जिला सुधार होने में कोसों दूर पिपरी थाना के लोधउर चौकी क्षेत्र में इन दिनों शराब व जुंआ जोरों पर चल रहा है! जिससे अराजकता व अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है! उस शराब और जुंआ के आदी बने छोटे-छोटे बच्चे लत में पड़कर अपने घर में तो दाग लगा ही रहे हैं! बल्कि दूसरों को भी नुकसान पहुंचाने में पीछे नहीं हटते और दूसरों से गाली गलौज व मार पीट करते रहते हैं! और तो और क्षेत्र में जहरीली जानलेवा स्प्रिट भी खुलेआम बेंची जाती है! लेकिन पुलिस अन्जान बनी हुई है जब कि चौकी से नजदीकी गांवों में अर्से से बिक रही स्प्रिट को रोक पाने में चौकी पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है! 


और जुंआ का जिक्र करें तो क्षेत्र में लाखों की सजती है फड़ इस जुंआ में हारे हुए जुंआड़ी को कुछ नहीं सूझता तो वह अपने घर का सामान आदि बेंचते है! और रुपयों की जरुरत लगी तो कहीं न कहीं से कर्जा भी ले लेते हैं जिससे आगे चलकर बिवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है! 


इसकी सिकायत कई बार चौकी इंचार्ज मिश्री लाल चौधरी से किया गया लेकिन वो इन्कार कर दिया और शिकायत कर्ता को ही कानून का पाठ पढ़ाने लगते है! और उनका कहना है कि उनके माँ बाप के संस्कारों का नतीजा है इसमें पुलिस क्या कर सकती है! और अपनी जिम्मेदारी से कतराते रहते हैं जिससे यह साबित होता है कि कहीं न कहीं चौकी पुलिस की संलिप्तता जरूर है! अब सवाल इस बात का है कि क्या नवागत एस, पी अभिनन्दन इस लोधउर चौकी क्षेत्र में बढ़ रहे शराब व जुंआ जैसे अपराध को   रोक पाने में आगे बढ़ेंगे या फिर क्षेत्र में अपराध बढ़ता रहेगा!


रामबाबू केशरवानी पत्रकार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'भाकियू' ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला

'भाकियू' ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने महावीर ...