शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

योगी सरकार के सपनों का 'राक्षस'

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को नहीं पता है आज का दिन व गिनती और फलों का नाम।


मध्यान्ह भोजन के बाद परिसर में पढ़ने के बजाय खेलते पाए गए बच्चे।


प्रतापगढ़। सदर विकासखंड के अंतर्गत संसारपुर प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज एवं शिक्षामित्र सूबे की सरकार के सपनों को चूर चूर कर पलीता लगा रही हैं। जहां एक तरफ योगी सरकार शिक्षा को लेकर बहुत ही सक्रिय होते हुए पूरे देश में एक जैसी शिक्षा बच्चों को दिलाने के सपने देख रही हैं वही सदर विकासखंड के संसारपुर प्राथमिक विद्यालय में इसी का विपरीत हो रहा है जहां पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं नियुक्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं। प्रदेश सरकार जहां बच्चों को समुचित शिक्षा दी जाए जिससे प्रदेश एवं देश का साक्षरता में वृद्धि हो सके तो वही इसी का विपरीत हो रहा है , जिस समय बच्चों को मध्यान भोजन के बाद शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने अपने कक्ष संख्या में जाकर पढ़ाई करना चाहिए तो वही विद्यालय परिसर में बच्चे खेल में धूम मचा बैठे हैं और वही सभी शिक्षक एवं शिक्षिका अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप , फेसबुक इत्यादि में व्यस्त हैं। प्राथमिक विद्यालय संसारपुर में इंचार्ज आरती त्रिपाठी तथा 2 शिक्षा मित्र सोना सिंह एवं अभिषेक सिंह की नियुक्ति की गई है ।
मीडिया के पहुंचने पर इंचार्ज की जानकारी के अनुसार शिक्षामित्र अभिषेक सिंह दोपहर के भोजन के लिए अपने घर पर गए हुए हैं , दोपहर लगभग 1:00 बज के 30 मिनट तक बच्चे परिसर में खेल रहे थे और शिक्षक व्यस्त मिले थे , जो कि कैमरे में कैद किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...