गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

यहां इज्जत और कामयाबी मिली: गौतम

नई दिल्ली! राज्यसभा में नागरिक संशोधन बिल बुधवार देर शाम को पास हो गया। बिल में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी। बिल पास होते ही कई जगह खुशी मनाई गई। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी मोदी सरकार को बधाई दी है।गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट करते कर कहा है , मेरे नाना 1947 में बतौर रिफ्यूजी मुल्तान से दिल्ली आए थे! यहां उन्हें इज्जत और कामयाबी मिली! इस बिल के साथ ही मेरी कामना है कि किसी अल्पसंख्यक को वापस ना जाना पड़े! मुबारक हो पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शा .' बता दें गौतम गंभीर अपने माता-पिता नहीं अपने नाना-नानी के साथ रहते आए हैं। गंभीर जब महज 18 दिनों के ही हुए थे, उसी समय उनके नाना-नानी ने उन्हें गोद ले लिया था। उसके बाद से वो अपने नाना-नानी के साथ ही रहते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...