गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

'वित्त मंत्री' के बयान पर बिफरा 'विपक्ष'

नई दिल्ली। देश में आए दिन बढ़ रहे प्याज के दाम ने आम जनता को परेशान कर रखा है। प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से आम आदमी के किचन का बजट भी बिगड़ गया है। वहीं देश की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मसले पर संसद में सवाल उठाने के बाद कहा कि वह इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हैं! और ऐसे परिवार से आती हैं जहां प्याज-लहुसन का ज्यादा मतलब नहीं है। जिसके बाद से उनके इस बयान को लेकर विपक्ष द्वारा उनकी आलोचना कि जा रही है।


अब एक नई बात सामने आई है कि अगर आप बहुत ज़्यादा प्याज़ इकट्ठा खरीद लेते हैं! तो आपको आयकर नोटिस मिल सकता है। दरअसल कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने राज्य में प्याज़ का दाम 180/किलोग्राम पहुंचने पर करारा कटाक्ष करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि आज प्याज़ की कीमतें इतनी अधिक हैं कि अगर आप बहुत ज़्यादा प्याज़ इकट्ठा खरीद लेते हैं! तो आपको आयकर नोटिस मिल सकता है। वहीं कवि कुमार विश्वास ने निर्मला के प्याज वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए गुरुवार को ट्वीट किया, 'मैं ऐसे परिवार से हूं जहां पेट्रोल नहीं पिया जाता इसलिए पेट्रोल के दाम बढ़ने से मुझे कोई परेशानी नहीं है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...