नागरिकता बिल के खिलाफ कांग्रेसियो ने तोड़ी चूड़ियां.!
प्रयागराज! नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ कांग्रेसियो ने मोदी सरकार और गृहमंत्री के खिलाफ जमकर हंगामा किया, प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कांग्रेसियो ने चूड़ियां तोड़कर और बिल की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.!
पीसीसी सदस्य मुकुन्द तिवारी और शहर अध्यक्ष नफीस अनवर का कहना था की ये विधेयक देश को साजिश है जिसको हम कांग्रेसजन इस साजिश को नाकाम करेंगे.!कांग्रेस नेता आब्दी इलाहाबादी का कहना था की ये बिल देश को खंडित करने षडयंत्र है जिसको हम आमजन के साथ मिलकर देश मे जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।प्रदर्शन करने वालो में: नफीस अनवर, मुकुन्द तिवारी, हसीब अहमद, आब्दी इलाहाबादी, अनिल पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, राजेश राकेश, मकसूद रिज़वी, शकील अहमद, दीपचंद्र शर्मा, महेश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे ।
बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.