350 से भी ज्यादा शिकायतें विधायक के जनसुनवाई में पहुँची
कौशाम्बी! आज विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया जिसमें प्रधानमंत्री आवास व पारिवारिक विवाद जमीन संबंधित और पीने के लिए हैंडपंप संबंधित लगभग 350 से भी ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई लगभग 40 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया साथ ही प्रधानमंत्री आवास की पात्रता जांच कर पात्र व्यक्तियों को आवास दिया जाए।
जन सुनवाई के दौरान लोगों की शिकायत पर विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 18 मोतीलाल आजाद नगर कसिया पूर्व मूरतगंज में निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मिली खामियों से नाराज विधायक ने लिपिक नगरपालिका बबलू गौतम को फटकार लगाते हुए कहा कि ठेकेदारों की पेमेंट तत्काल रोक दिया जाए और मानक के अनुरूप सड़क बनाई जाए।
निरीक्षण के दौरान गली मोहल्लों की बदहाल गलियों को देख विधायक चायल ने तत्काल निर्देशित किया कि यह सभी गलियों की नाप कराकर इंटरलॉकिंग की स्टीमेट तैयार करा कर तत्काल काम कराया जाए और जल निकासी के लिए नाली बनाया जाए यह सुन मोहल्ले वालों की चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और संजय गुप्ता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से मायादेवी नई बाजार भरवारी व टिटिहिरिया से चंदा देवी ने प्रधानमंत्री आवास के लिए अनीता देवी पुरखास से जमीनी विवाद के लिए रेनू देवी निवासी मेउहर से स्तन कैंसर से पीड़ित महिला ने विधायक चायल से इलाज की गुहार लगाई विधायक चायल ने तत्काल ₹10000 की आर्थिक मदद देते हुए टाटा हॉस्पिटल मुंबई के लिए इलाज हेतु पत्र लिखा मूरतगंज से अरुणा देवी ने अपने ही परिवार द्वारा जमीन कब्जे की शिकायत किया मोना भारती निवासी मोहम्मदपुर असावा से ह्रदय का वाल खराब हो जाने से विधायक चायल को प्रार्थना पत्र दिया । बचे सभी पत्रों का अवलोकन करते हुए विधायक चायल ने संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया कि सभी शिकायतों की सही जांच करा कर सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाए।
सन्तलाल मौर्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.