धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीत कालीन सत्र के पांचवे दिन प्रश्नकाल के दौरान सुजानपुर से कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा ने सवाल उठाया कि बीते तीन वर्षों में सरकारी विभागों में कितनों को रोजगार मिल पाया है। जिस पर सीएम जयराम ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि सूचना एकत्रित की जा रही है।
सीएम के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया। जिससे सदन में गहमागहमी बढ़ गई। विपक्ष का कहना था कि जो जवाब आरटीआई से मिल जाते हैं वह सदन में क्यों नहीं मिल पाते। विपक्ष का कहना था कि फिर आखिर सदन का पर्याय क्या है। इसी बीच, झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के बिजली-पानी बहाल करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने इसमें भाखड़ा बांध विस्थापितों का भी हवाला दिया। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार वर्षों से अतिक्रमण किए हुए लोगों के बिजली-पानी बहाल करेगी। इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.