गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

वायरल हुआ फर्जी स्कूलों की छुट्टी का लेटर

नोएडा के बाद हापुड़ में भी वायरल हुआ स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर 


गौतम बुध नगर। नोएडा में बच्चों द्वारा स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर वायरल करने का प्रकरण अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार रात हापुड़ में भी शरारती तत्वों ने स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर वायरल कर सनसनी फैला दी। जानकारी होने पर मामले की तहकीकात की गई, जिसके बाद लेटर फर्जी निकला। डीआईओएस निशा ने मामले में गुरुवार को एफआईआर कराने की बात कही है।


बता दें डीएम की पुरानी पोस्ट एडिट कर 2 दिन की छुट्टी का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामले में मंगलवार को सेक्टर-20 थाना पुलिस ने पकड़े गए 12वीं के दोनों छात्रों को बाल सुधार गृह भेज दिया। वहीं बुधवार रात करीब दस बजे हापुड़ में भी किसी शरारती तत्व ने डीआईओएस के नाम से एक फर्जी लेटर जारी कर दिया। लेटर में ठंड के चलते 26 से 27 दिसंबर तक दो दिन के अवकाश की सूचना दी गई है।



सोशल मीडिया पर जैसे ही लेटर वायरल हुआ तो लोगों ने एक-दूसरे को फोन कर जानकारी लेनी शुरू की। वायरल लेटर जब शिक्षा विभाग के लोगों के पास भी पहुंचा तो उन्हें कुछ शक हुआ। कुछ कर्मियों ने सीधे डीआईओएस निशा से इसकी जानकारी की तो पता चला कि उनकी ओर से स्कूलों में अवकाश की कोई घोषणा नहीं की गई।


उधर, फर्जी लेटर के चलते जनपद के कई विद्यालय संचालक परेशान दिखे। स्कूल संचालक अवकाश को लेकर देर रात तक जानकारी करते रहे। मामले में बीएसए देवेंद्र गुप्ता और डीआईओएस निशा ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...