कवि ससम्मेलन व उर्दू शायरी पर लिखी किताब का विमोचन आज
प्रयागराज। पूर्व स्टैण्डिल कॉउन्सिल इलाहाबाद हाईकोर्ट डॉ लियाक़त अली सिद्दीक़ी द्बारा लिखी गई "बीसवीं सदी की उर्दू एहतेजाजी शायरी" नामक किताब का विमोचन व प्रख्यात शायरों का कवि सम्मेलन तथा विभीन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान समारोह दिनांक २९ दिसम्बर रविवार को साँय ५:३०बजे करैली के सिटी गेस्ट हाउस में होगा।सै०मो०अस्करी ने बताया की उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता आसिफ उसमानी व जज़्बी फाखरी करेंगे।कार्यक्रम का संचालन निज़ाम हसनपुरी व मनोज (घायल गाज़ीपुरी) संयुक्त रुप से करेंगे।कवि सम्मेलन व शायराना महफिल में शायर असलम इलाहाबादी,अख्तर अज़ीज़,डॉ राजकुमार श्रीवास्तव,परवेज़ अख्तर अन्सारी,कुशवाहा ग़ाज़ीपुरी,फरमूद,रुस्तम,अब्दुल वदूद बनारसी,सागर फूलपुरी,आमिर शहज़ाद,लोकेश शुक्ल आदि अपनी कविता और नग़मों से महफिल को गुलज़ार करेंगे।कार्यक्रम आयोजक शेख तौक़ीर अहमद "नजमी" अध्यक्ष (इलाहाबाद बॉडी बिल्डिंग एण्ड वोमेन फिटनेस स्पोर्ट) के मुताबिक़ विभिन्न क्षेत्रों व समाजिक कार्यों में अपने क़लम, हुनर और अपने अविष्कार से देश प्रदेश का नाम रौशन करने वालों को सम्मानित भी किया जायगा।
बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.