गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

टिकट वितरण पर हुड्डा का दर्द छलका

राणा ओबराय

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा का टिकट वितरण को लेकर अब भी छलकता है दर्द
पंचकूला। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ना बनने का मलाल है। उन्होंने कहा कि काश टिकट का बंटवारा बेहतर तरीके से किया जाता तो नतीजे बदल सकते थे। साथ ही अगर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन बेहतर होता तो भी हालात बदल सकते है।
मीडिया से मुखातिब हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सात से आठ सीटें ऐसी हैं, जिन पर जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिली। अगर यह टिकट मिल जाते तो कांग्रेस की सीटें बढ़ती और इतनी ही सीटें भाजपा व जजपा की होती। लिहाजा राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती। संगठन की कमी को भी सत्ता से कांग्रेस की दूरी को बड़ी वजह बताते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि अगर संगठन मजबूत होता और कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व में समय से बदलाव कर लिया जाता तो भाजपा विपक्ष में और कांग्रेस सत्ता में होती।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...