बुधवार, 18 दिसंबर 2019

तीनों भारतीय सेना अध्यक्ष एक ही बैच के

नई दिल्ली। थलसेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नए सेनाध्यक्ष होंगे। ये संयोग है कि नरवणे, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह तीनों ने एनडीए ( NDA) का 56 वां कोर्स एक साथ किया था। भारतीय सेना के इतिहास में ये दूसरी मर्तबा है जब तीनों सेनाओं के प्रमुख एनडीए के एक ही बैच के कैडेट होंगे । इससे पहले 1991 में ऐसा हुआ था। उस वक्त के तत्कालीन सेना प्रमुख सुनीत फ्रांसिस रोडरिग्ज, नौसेना प्रमुख एडमिरल लक्ष्मी नारायण रामदास और एयर चीफ मार्शल निर्मल चंद्र सूरी तीनों एनडीए के पहले कोर्स में साथ रहे थे।


एक और खास बात यह है कि तीनों के पिता वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 31 दिसंबर को सेना प्रमुख का पद संभालने जा रहे नरवणे के पिता मुकुंद नरवणे वायुसेना की लॉजिस्टिक ब्रांच के रिटायर्ड अधिकारी हैं। वहीं, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के पिता गुरमजीत सिंह विंग कमांडर रह चुके हैं। जबकि, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के पिता सूरजपाल सिंह भदौरिया भी वायुसेना में मास्टर वारंट अधिकारी थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...