बूंदी! भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशेष चित्र प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित किया गया। बूंदी के आजाद मैदान में लगाई गई 'कठोर परिश्रम साहसिक निर्णयों के परिणाम' विशेष चित्र प्रदर्शनी में हजारों लोगों ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बूंदी शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं में भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद बूंदी के सभापति श्री महावीर मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाएं देश के आमजन के लिए बनाई जाती है, इसका समय पर लाभ मिले इसलिए ऐसी प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है , उन्होंने प्रदर्शनी का की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी अपने आप में बूंदी शहर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकी, क्योंकि यहां पर विभिन्न चित्रों के माध्यम से सरकारी योजनाओं को सरल तरीके से दिखाया गया है, जिससे मजदूर वर्ग किसान वर्ग आमजन समझ सके साथ ही उनका फायदा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजकुमार दाधीच ने अपने संबोधन में युवाओं को अपने आचरण में सुधार लाने हेतु प्रेरक उद्बोधन दिया साथ ही अपने कर्तव्य को निभाने का आह्वान किया जिससे कि उनके अधिकारों की रक्षा हो सके । उन्होंने अपने कर्तव्यो की जानकारी दी आज के युवा तकनीकी के युग में केवल वीडियो गेम को ही खेल का एक माध्यम मानते हैं उन्हें भारत सरकार की फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत परंपरागत खेलों के प्रति जागरूक होना होगा जिससे उनका स्वास्थ्य में फायदा मिल सके। शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्रीमती रेखा शर्मा ने अपना उद्बोधन देते हुए बालक और बालिकाओं में नैतिक शिक्षा के उत्थान के लिए आह्वान किया क्योंकि आज की युवा अपने नैतिक शिक्षा को दिनोंदिन भूलते जा रहे हैं और पश्चात संस्कृति का अनुसरण कर रहे हैं जिससे कि उनके जीवन में कई प्रकार के अपराध भी घटित हो रहे हैं अतः उन्हें इन अपराधों से बचाने के लिए सरकारी प्रयासरत हैं और अगर अपराध हो भी जाता है तो उसके सुधार हेतु बाल सुधार गृह आदि के माध्यम से उन्हें सही दिशा में अग्रसर करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। कार्यक्रम में आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक श्री राधेश्याम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाएं बना रही है और उन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में विद्यार्थी वर्ग की अहम भूमिका है अतः विद्यार्थियों को ऐसी योजनाओं की जानकारी लेकर अपने माता पिता के साथ जो जरूरतमंद व्यक्ति है उन्हें इससे अवगत कराएं और उससे लाभ लेने के लिए प्रेरित करें । कार्यक्रम में श्री सर्वेश तिवारी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और उपस्थित प्रतिभागियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम करने हेतु एक सामूहिक शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने आदर्श विद्या मंदिर बालिका माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के लिए भारत सरकार के द्वारा वॉलीबॉल नेट रैकेट आदि खेल सामग्री प्रदान की और उन्हें नियमित खेल के प्रति जोड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पंडित मोतीलाल सुखवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक श्री लोकेश सुखवाल प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र निफा के गिराज सुवालका आदि उपस्थित रहे। लिटिल एंजेल स्कूल, पंडित मोतीलाल सुखवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा आदर्श विद्या मंदिर बालिका माध्यमिक विद्यालय लालकोठी के विद्यार्थियों में से विभाग द्वारा चलाए जा रहे जल योद्धा कार्यक्रम के तहत 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा जल योद्धा का बैज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी प्रेम सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर डाकघर विभाग चिकित्सा विभाग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ उत्तरी क्षेत्र नई दिल्ली आदि ने स्टाल लगाकर अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के द्वारा आपात स्थिति में अगर कोई घटना दुर्घटना हो जाती है तो उसके बचाव के बारे में लाइव डेमो देकर बचाने के तरीके बताएं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्षेत्रीय प्रचार सहायक रमेश स्वामी ने भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रत्येक वर्ग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनसे संबंधित विषय पर हो की प्रश्नोत्तरी आयोजित की जिन के विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.