नई दिल्ली। टाटा मोटर्स अपनी हैचबैक कार Altroz को जनवरी महीने में भारत में लॉन्च करने जा रही है। 45X पर बेस्ड अल्ट्रॉज की सीधी टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई आई 20 से होगी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं! यहां आपको कार से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। इस कार को आप 4 दिसंबर से 25 हजार देकर बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने डीलर्स को प्री-बुकिंग को लेकर कहा है! कि वो कार की ऑफिशियल बुकिंग शुरू होने से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों का इसके प्रति रूचि दिलाएं।
कार के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें तीन इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन होगा। साथ ही ये तीनों इंजन BS-6 कम्पलाइंट के साथ आएंगे। इसमें पहला इंजन 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट मिलेगा। दूसरा पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट होगा। जब कि 1.5-लीटर डीजल हो सकता है। इंटिरियर की बात करें तो प्रीमियल फील देने के लिए इसमें नेक्सॉन और हैरियर के इंटिरियर डिजाइन को लिया गया है। माना जा रहा है कि अल्ट्रॉज में फ्लैट-बॉटम ड्राइविंग व्हील मिलेगा, इसके दोनों कंसोल्स डिजिटल इंस्ट्रूमेंच और सेंटर हैरियर के जैसे ही होंगे। इसके अलावा कार में एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, एबीएस विद ईबीडी जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.