सोमवार, 30 दिसंबर 2019

तांबे के लोटे से करोड़ों की ठगी का मामला

मुंबई। महाराष्ट्र में धोखाधड़ी का एक अलग तरह का मामला सामने आया है। ठगों ने महाराष्ट्र के बाहर भी लोगों को अपना शिकार बनाया है। महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस को किसी भी नेता, अभिनेता या व्यवसायी से कोई शिकायत नहीं की गई।


चार आरोपियों को अक्टूबर में कथित धोखाधड़ी के लिए गिरफ्तार किया गया था। ठग बहुत सारे लोगों के साथ तांबे का एक बड़ा धोखा देते हैं। इस लोटा की अधिकतम कीमत 500 रुपये होगी, लेकिन इसमें करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है। प्राचीन काल के कमल दिखाकर नेताओं, अभिनेताओं और व्यापारियों को धोखा दिया गया है।


कहते हैं के तांबे के लोटे में पानी रखने पर वो शुद्ध हो जाता है। यह हुई वैज्ञानिक बात, लेकिन तीन लोगों ने तांबे के लोटे को जादुई बताकर कुछ लोगों को 2-5 हजार में नहीं, लाखों में बेच दिया। ठगी का ऐसा ही एक मामला मुंबई पुलिस ने क्रैक किया है।


पकड़े गए तीनों ठग हैदराबाद के रहने वाले हैं। ठगों ने राइस पुलर(चावल खींचने वाला) लोटे के नाम पर एक बिजनेसमैन से 1.5 करोड़ रुपए ठग लिए थे। उन्होंने कारोबारी को झांसा दिया था कि यह लोट जब चावल के दाने को खींचता है, तो पैसा बरसता है। यानी एक मीटर तक खींचने पर 500 करोड़ और दो मीटर तक खींचने पर 1000 करोड़ रुपए मिलते हैं।ठगों ने बिजनेसमैन को बताया कि 'राइस पुलर जादुई लोटे' की जांच रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैज्ञानिक से लैब टेस्टिंग कराई जाएगी। इस पर काफी खर्चा आता है। इसी बहाने बिजनेसमैन ने ठगों को डेढ़ करोड़ रुपए दे दिए। जब बिजनेसमैन को अपनी गलती का एहसास हुआ, तब वो पुलिस के पास पहुंचा। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से फर्जी दस्घ्तावेज, कंपनी का लेटर हेड, चेक बुक, फर्जी आईडी, लैपटॉप आदि बरामद किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...