रिहाना पंवार
गाज़ियाबाद जनपद में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने की स्थानीय उलेमाओं के साथ बैठक
साहिबाबाद! क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर शैलेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर मनीष मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस के द्वारा उलेमाओं के साथ की गई महत्वपूर्ण बैठक, सभी उलेमाओं के द्वारा इस अवसर पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने का दिया आश्वासन।
साहिबाबाद। वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जनपद गाजियाबाद में कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुसार कायम रहे और पूरे जनपद में आपसी सौहार्द कायम रहे, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने - अपने स्तर पर विभिन्न कार्यवाही की जा रही है। इस श्रंखला में मंगलवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर शैलेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर मनीष मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस के द्वारा साहिबाबाद थाना क्षेत्र में स्थानीय उलेमाओं के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर उन्होंने समस्त जन सामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि सभी नागरिक जनपद में आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि यदि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा जनपद का सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उनके विरुद्ध जिला प्रशासन शक्ति के साथ पेश आकर कार्यवाही करेगा। शांति समिति की बैठक में भाग लेने वाले समस्त स्थानीय उलेमाओं के द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि जनपद का सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने एवं शांति व्यवस्था बनाने में उनकी ओर से जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
आयोजित महत्वपूर्ण बैठक के उपरांत अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर शैलेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर मनीष मिश्रा तथा पुलिस के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च भी निकाला गया और संभ्रांत नागरिकों का आह्वान किया गया कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाएंगे। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से शक्ति के साथ कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.