रविवार, 15 दिसंबर 2019

सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी

फेसबुक पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से मना किया है। 


अपने फेसबुक अकाउंट पर एक मैसेज लिखा है, जिसमें उन्होंने फेसबुक पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से मना किया है। मैसेज में लिखा है कि फेसबुक पर किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें क्योंकि ये लोग साइबर क्रिमिनल भी हो सकते हैं। यह क्रिमिनल फेसबुक, व्हाट्सएप्प, जैसे सोशल मीडिया की मदद से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। लोगों से दोस्ती करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करके या अन्य तरीकों से अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवाने के लिए मजबूर करते हैं। 
पुलिस ने फेसबुक पर एक युवक के बारे में भी बताया है, जिसने एक फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती की। कुछ हफ्तों बाद उस महिला ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर युवक से पैसे मांगे। युवक ने उसे पैसे भेज दिए, लेकिन उसके बाद महिला का अकाउंट ही बंद हो गया। ऐसे और भी कई मामले हैं, जिनमें साइबर क्रिमिनलों ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। इसलिए पुलिस की लोगों से अपील है कि वो किसी भी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...