सोमवार, 9 दिसंबर 2019

सिपाही ने कमांडर को गोली मार, की खुदकुशी

रायपुर! छत्तीसगढ़ पुलिस की चौथी बटालियन के सिपाही विक्रमराम बाडेने ने कंपनी कमांडर मेलाराम कुर्रे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं, कमांडर को गोली मारने के बार सिपाही ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।


रायपुर माना की चौथी बटालियन की डी कंपनी की तैनाती झारखंड चुनाव में की गई थी, झारखंड चुनाव ड्यूटी के दौरान एक जवान ने कंपनी कमांडर को गोली मारी, फिर खुदको भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। खबर लिखे जाने तक किस कारण से यह घटना हुई है इसकी पुख्ता जानकारी नही मिल पाई है । फिलहाल इस घटना की जांच चल रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...