शनिवार, 28 दिसंबर 2019

शीतलहर लहर के कारण हुई कड़ाके की ठंड

बिलासपुर। शीतल लहर के कारण तीन- चार दिनों से हो रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ बिलासपुर जिला शिक्षाधिकारी ने 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक के लिए जारी आदेश में दो पालियों में संचालित विद्यालयों में से कनिष्ठ विद्यालयों में सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और वरिष्ठ विद्यालयों में दोपहर 12.45 से सायं 5 बजे तक कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए है।वहीं एक पाली में संचालित स्कूलों की टाइमिंग पूर्व की भांति रखी गयी है। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक स्कूल में कक्षाएं लगा करेगी। ये आदेश बिलासपुर जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए लागू होगा।बच्चों की परेशानियों को देखते हुए स्कूलों का संचालन सुबह दस बजे से करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो की जिले  के कई निजी स्कूलों का संचालन सामान्य दिनों में सुबह सात- आठ बजे से हो रहा था।ठंड बढ़ने के बाद से छोटे- छोटे बच्चों के लिए सुबह स्कूल जाना मुश्किल हो रहा था। इसी परेशानी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...