रविवार, 1 दिसंबर 2019

शहीदों के परिजनों की मदद करेगा फाउंडेशन

नई दिल्ली! गौतम गंभीर फाउंडेशन की ओर से दिल्ली में शहीदों के परिजनों के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमें बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की! इस कार्यक्रम में पुलवामा, सुकमा, कश्मीर और झारखंड नक्सल में शहीदों के परिवार वालों ने शिरकत की! नारैना होटल में रखे गए इस प्रोग्राम में शहीदों के करीब पचास परिवार शामिल हुए! गौतम गंभीर ने इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, “मुझे एक अच्छी टीम मिली है! मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं! हम लोगों ने यह फैसला किया था कि हम हर साल शहीदों के परिवारवालों और उनके बच्चों के लिए एक डिनर पार्टी ऑर्गेनाइज करेंगे, ताकि उनके लिए कुछ मदद कर सके! पिछले साल हम उनको आईपीएल गेम के लिए ले गए थे, और इस बार हम उनको पूरा दिल्ली दर्शन करवाएंगे, ताकि वह सारे दिल्ली के जितने भी जरूरी स्पोर्ट्स है वह देखें और उसको इंजॉय करें! हमारी फाउंडेशन की मुहिम ही यह थी कि हम बच्चों की एजुकेशन में उनकी मदद करें!”


कार्यक्रम के दौरान गौतम गंभीर ने ऐलान किया कि उनकी फाउंडेशन ने इन बच्चों की पढ़ाई और साइकोलॉजिकल काउंसलिंग का ज़िम्मा उठाएगी! इस कार्यक्रम में श्रीनगर सीआरपीएफ पांपोर शहीद राजकुमार राणा की पत्नी सीतु भी मौजूद रहीं! सीतू इस कार्यक्रम में आपनी दोनों बेटियों के साथ शामिल हुईं! शहीद राज कुमार राणा की पत्नी सितु ने भावुक होते हुए कहा कि “हम हर पल उनको याद करते हैं उनकी पेंशन से ही घर चलता है फाउंडेशन ने हमारी बेटियों की पढ़ाई का पूरा ज़िम्मा लिया है!”


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...