गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

शांति के लिए स्थानीय प्रशासन गंभीर

गाजियाबाद। एसएसपी के आदेश पर सभी थानों पर सीएए को लेकर पीस मीटिंग की गई एवं सीएए के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया। लोनी ब्लॉक परिसर में एसपीआरए नीरज कुमार जादौन, लोनी उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम, लोनी क्षेत्र अधिकारी राजकुमार पांडे, लोनी तहसीलदार प्रकाश सिंह, लोनी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, थाना प्रभारी लोनी विजेंद्र सिंह भड़ाना, बॉर्डर थाना प्रभारी एसपी सिंह, टोनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह समस्त चौकी इंचार्ज एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। एसपी आरए ने पीस मीटिंग में आपसी सौहार्द बनाए रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। लोनी उप जिलाधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया था। लेकिन समय रहते प्रशासनिक अधिकारियों के धैर्य के चलते बड़ा बवाल होने से बच गया। लोनी क्षेत्राधिकारी एवं तीनों थानों के प्रभारियों ने संभ्रांत व्यक्तियों से शांति बनाए रखने व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है।


प्रमोद गर्ग


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...