ग्राम दौताई के सिंडिकेट बैंक मे एंट्री प्रिंटर न होने को लेकर युवा एकता सेवा समिति ने किया बैंक का घेराव
नरेश शर्मा
गढ़मुक्तेश्वर! सिंडिकेट बैंक गांव दौताई में 3 साल से एंट्री प्रिंटर ना होने कि वज़ह से ग्रामदौताई,पोपाई,खिलवाई,जनुपुरा,मानकचौक, हिरनपुरा सहित लगभग दर्जनों गांवों वालो को परेशानी हो रही थी!इसी को देखते हुए, आपकी युवा एकता सेवा समिति ने बैंक का घेराव कर दिया।
बैंक प्रबंधक ने हफ़्ते भर का समय मांगा था ओर 6 दिन के अंदर बैंक में प्रिंटर लगवा दिया है! जो काम 3 साल से नहीं हुआ वो काम समिति के घेराव करते ही एक हफ़्ते में करा दिया! जिसका पूरा श्रेय युवा एकता सेवा समिति को जाता है! इसी के चलते समिति अध्यक्ष अब्दुल क़ादिर व समिति पदाधिकारीयों ने शाखा प्रबंधक अंकित अग्रवाल से मिलकर उनका शुक्रिया अदा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.