मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

सेना ने मुठभेड़ में खूंखार आतंकी को किया ढेर

ईटानगर। भारतीय सेना ने नगा विद्रोहियों के नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (रिफॉर्मेशन) के एक खूंखार आतंकी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इस आतंकी को अरुणाचल प्रदेश के चंगलांग जिले में शनिवार शाम को ढेर किया गया. मारे गए आतंकी का नाम अखम चांग है।
आतंकी खुद के नाम के आगे मेजर लगाता था। पुराने शाल्लंग के जंगलों में भारतीय सेना को जानकारी मिली थी कि 4 आतंकी छिपे हुए हैं।
इसके बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, तो आतंकियों ने गोलीबारी कर दी। इसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान आतंकी अखम चांग मारा गया। सेना ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है।
अरुणाचल के कुछ इलाकों में नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (रिफॉर्मेशन) सक्रिय है, जिनके खिलाफ सेना लगातार अभियान चलाती है। इस ताजा मुठभेड़ में किसी जवान के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-10, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, जनवरी 10, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथ...