बुलंदशहर! इटवा व्यापार मंडल ने करायी एनएसआईसी की सेमिनार, व्यापारियों को बताये लघु व्यापार करने के नियम व लाभ। बता दे कि आम आदमी को नया लघु उद्योग शुरू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे की लोन लेना, कच्चा माल खरीदना, पंजीकरण कराना, व टैक्सो की अज्ञानत, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाती है।
उसी को लेकर आज की शाम 7 बजे उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद के थाने में सामने चैंबर की धर्मशाला में इटवा व्यापार मंडल ने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम की सेमिनार लगायी इस सेमिनार में जी0एस0टी , लोन, व उद्योग अधिकारीयो ने भाग लिया।
आज की इस सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी जनरल मैनेजर उमेश दिक्षित व मैनेजर वीरेंद्र सिंह ने भगवान श्री राम,लक्ष्मण सीता हनुमान जी की तस्वीर पर दीप जला कर पुष्प अर्पित करके किया। इसके बाद इटवा व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारीयो ने आये हुए सभी अतिथियो , गणमान्य व पदाधिकारीयो का स्वागत सत्कार फूलमाला पहनाकर कर किया।
आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंस कंसल ने की।
इस सेमिनार के मंच पर प्रिंस के साथ मुख्य अतिथि डिप्टी जरनल मैनेजर उमेश दीक्षित , राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि0 के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक वीरेंद्र सिंह , जी0एस0टी0 एडवोकेट अरुण कुमार, जिला अध्यक्ष रविद्र शर्मा, जुगल किशोर बंसल, नगर अध्यक्ष महेद्र कोशिक, पवेद्र बंसल आदि मंचासीन रहे।
इस सेमिनार में आये हुए सभी पदाधिकारीयो ने अपने अपने सुविचार लघु उद्योग करने के बारे में रखे ओर सभी व्यापारी भाइयों को नया लघु व्यापार करने की विधी बतायी ओर पुरी जानकारी दी। इस सेमिनार के कार्यक्रम के अंत में इटवा व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो ने नगर के व्यापारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इसी बाबत आज इस सेमिनार में हमारे राष्ट्रीय मानवाधिकार हि0सा0 व आन लाईन न्यूज नेटवर्क के संवाददाता पवन शर्मा बुलंदशहर ने आये हुए सभी पदाधिकारीयो से लघु व्यापार करने की विस्तृत जानकारी ली ओर जो - जो जिस जिस अधिकारी ने बताया उसे आप इस सभी विडियो रिपोर्ट के माध्यम से सुनिये व देखिए।
विडियो रिपोर्ट पेश है।
आज की इस सेमिनार में इटवा व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी व नगर के काफी व्यापारी भाई मौजूद रहे। ओर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
पवन शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.