शनिवार, 28 दिसंबर 2019

सीएमओ के ट्वीट से उपद्रवी हैरान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हिंसा के आरोपियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को सही ठहराया है। 'योगी आदित्यनाथ ऑफिस' नाम के ट्विटर हैंडल पर किए गए सिलसिलेवार ट्वीट्स में यह कहा गया है कि हर हिंसक गतिविधि अब रोएगी क्योंकि यूपी में योगी सरकार है। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि हर दंगाई हतप्रभ है और हर उपद्रवी हैरान है।


आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शनों में यूपी के कई जिलों में हिंसा हुई थी। हिंसा में शामिल लोगों के विडियो और फोटो के आधार पर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सरकार या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में लगभग 500 लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।


'उपद्रवियों से ही होगी नुकसान की भरपाई'
इस मामले में योगी सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि उपद्रवियों की पहचान करके उनकी संपत्ति जब्त करके नुकसान की भरपाई की जाएगी। अब ट्विटर पर उनके ऑफिस ने ट्वीट किया है, 'यूपी को हिंसा में झोंकने के अरमान रखने वालों के मंसूबों पर योगी सरकार की सख्ती से तुषारापात। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों से ही क्षतिपूर्ति के सिंहनाद में उपद्रवियों ने अपना संभावित अंजाम देख लिया। यूपी अब पूर्णतः शांत है।'


इसी हैंडल पर किए गए एक और ट्वीट में लिखा गया है, 'हर दंगाई हतप्रभ है। हर उपद्रवी हैरान है। देखकर योगी सरकार की सख्ती, मंसूबे सभी के शांत हैं। कुछ भी कर लो अब, क्षतिपूर्ति तो क्षति करने वाले से ही होगी, यह योगी जी का ऐलान है। हर हिंसक गतिविधि अब रोएगी क्योंकि यूपी में योगी सरकार है।'


कई जिलों में प्रभावित हुई इंटरनेट सेवा
गौरतलब है कि हिंसा के पहले और बाद में यूपी के कई जिलों में धारा 144 लागू की गई। दोबारा हिंसा की आशंका देखते हुए कई जिलों में इंटरनेट भी बंद किया गया। हालांकि, अब हिंसा की घटनाएं काबू में हैं और उत्तर प्रदेश सरकार उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...