मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

सर्दी में वृद्ध महिला को लोगों ने दिया आसरा

बृजघाट चार दिन पहले लापता 80 बर्षीय चंद्रावती बृजघाट मे मिली  परिवार से पंडित बाबूराम शर्मा  ने दिया आसरा


नरेश शर्मा


बृजघाट। 26 दिसंबर से ग्राम उदयपुर थाना बाबूगढ़ से लापता हुई 80 वर्षीय चंद्रावती रास्ता भटक के कारण तीर्थ नगरी बृजघाट के शमशान घाट पर अचानक पहुंची जहां पड़ती कड़ाके की ठंड में तख्त पर बैठी बुजुर्ग महिला को देखकर स्थानीय चाय के दुकानदार पंडित बाबूराम शर्मा और बाल्मीकि समाज के लोगों ने उन्हें आसरा दिया  और  बिस्तर लगाकर ठंड से बचाते हुए  अलाव की भी व्यवस्था की । पिछले 4 दिनों से पंडित बाबूराम शर्मा की चाय की दुकान पर ही बुजुर्ग महिला चंद्रावती को आसरा दिया जा रहा  था आज दिन मंगलवार को चंद्रावती के परिवार के लोग उनकी फोटो लेकर गढ़मुक्तेश्वर के वृद्ध आश्रम,तीर्थ नगरी के,वृद्ध आश्रम और गंगा किनारे  उनकी मुलाकात पत्रकार नरेश शर्मा से हुई उन्होंने फोटो दिखाते हुए कहा कि यह हमारी माताजी हैं आपने देखा है पत्रकार नरेश शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी है कि बुजुर्ग महिला कहां पर है और वह उन्हें लेकर बुजुर्ग महिला के पास गए बुजुर्ग महिला चंद्रावती ने अपने पौत्र अंकित  और नाती(धेवते) अर्जुन को और पुत्र संजीव को तत्काल पहचान लिया और अपना नाम ,ग्राम का  पता  बता दिया परिवार के लोग अपनी बुजुर्ग माता को देखकर बड़े खुश हुए और आंखें नम हो गई परिवार के लोग संजीव पुत्र धर्मवीर अंकित पुत्र  संजीव और अर्जुन पुत्र मनोज(नाती) ने दुकानदार पंडित बाबूराम शर्मा व  बाल्मीकि समाज के विपिन आदि लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि आज के युग में भी अभी ऐसे इंसान हैं जिनमें इंसानियत जिंदा है और नहीं तो ऐसे कलयुग में कोई किसी को सहारा नहीं देता है लेकिन श्मशान घाट में चाय की दुकान करने वाले पंडित बाबूराम शर्मा और बाल्मीकि समाज के लोगो ने बुजुर्ग 80 वर्षीय चंद्रावती को सहारा देकर एक मिसाल कायम की है।तीर्थनगरी मे यह चर्चा का बिषय बना रहा और लोगो ने भी इसे सराहनीय कार्य बताया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...