बुधवार, 11 दिसंबर 2019

सपा ने नागरिकता विधेयक का किया विरोध

सिविल अमेंडमेंट बिल और महिला उत्पीड़न को लेकर सपाईयों ने किया विरोध दिया धरना


प्रयागराज! समाजवादी पार्टी ने सिविल अमेंडमेंट बिल का विरोध करते हुए सुभाष चौराहे पर धरना दिया।समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री सबीहा मोहानी के नेत्रित्व मे बड़ी संख्या में महिलाओं ने काली पट्टी बांध कर सिविल अमेंडमेंट बिल को किसी भी क़िमत पर लागू न करने की चेतावनी दी धरना में समाजवादी पार्टी ज़िला व महानगर के वरिष्ठ नेतागण व पदिधीकारीयों ने इसे हिन्दू और मुस्लिमों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश बताया।सबिहा मोहानीके नेत्रित्व में सुभाष चौराहे पर जूटे समाजवादीयों ने बाहों पर काली पट्टी बांध कर काले क़ानून को वापस लेने की मांग की।हाथों में हिन्दू मुस्लिम एक्ता व हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद सहित सिविल अमेंडमेंट बिल के खिलाफ लिखे प्लेबोर्ड लेकर प्रदर्शन किया।धरना के उपरान्त विरोध स्वरुप सिविल अमेंडमेंट बिल व ग्रह्यमंत्री अमित शाह के चेहरे वाले पोस्टर  की प्रति भी जलाई गई।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,सत्यवीर मुन्ना,मंजू पाठक,नेहा यादव,इन्दू यादव,निशा शुक्ला,मीनू खत्री,मालती यादव,महबूब उसमानी,दान बहादुर मधूर,सै०मो०अस्करी,रविन्द्र यादव,कमल सिंह यादव,डॉ निर्भय सिंह पटेल,डॉ मान सिंह,वज़ीर खाँ,शुएब खाँ,इसरार अन्जुम,अब्बास नक़वी,ननकऊ यादव,अवधेश यादव,आशीष पाल,राकेश यादव,काशान सिद्दीक़ी,अब्दुल्ला तेहामी,सचिन यादव,रामा यादव,रुपनाथ यादव,मशहद अली खाँ,किताब अली,शानू हाशमी,औन ज़ैदी,फैज़ अन्जुम,सन्तलाल वर्मा सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...