रविवार, 8 दिसंबर 2019

सपा ने 'मृत्यु शोक सभा' का आयोजन किया

प्रयागराज! समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय पर उन्नाव रेप पीड़िता की जघन्य काण्ड और मृत्यु पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया! मोदी-योगी सरकार की 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ' की बात पर कटघरे में खड़ा करते हुए आलोचना की गई। शोक सभा की अध्यक्षता निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव ने व संचालन निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने किया।शोक प्रकट करने वालों में करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल,पूर्व विधायक पुजा पाल,पंधारी यादव,राजेन्द्र पटेल,दूधनाथ पटेल,डॉ मान सिंह यादव,महबुब उसमानी,नाटे चौधरी,रविन्द्र यादव,सन्दीप यादव,सबिहा मोहानी,गीता पासी,नरेन्द्र देव,सै०मो०अस्करी,रवि यादव,प्रभात कुमार,महेन्द्र निशाद,जिज्ञान्शू यादव,दिनेश यादव,राम मिलन यादव सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...