मोदी-योगी सरकार बरखास्त करो के नारे के साथ सपाईयों ने ज़िलाधिकारी आवास घेरा
प्रयागराज! केन्द्र व प्रदेश सरकार को क़ानून व्यवस्था और बढ़ती बलात्कार की घटना को रोकने मे नाकाम रहने पर महामहिम राष्टरपति से बरखास्त करने की मांग को लेकर सपा ने ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन!
समाजवादीपार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आज जबर्दस्त धरना-प्रदर्शन कर देश एवं प्रदेश में बढ़ रही, बलात्कार, अत्याचार की घटनाओं को रोकने में विफल प्रदेश की भाजपा सरकार को भंग करने की मांग की है l सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा l
उन्नाव की घटना को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के विधानसभा भवन लखनऊ के सामने धरना देकर बैठने की खबर पाते ही, स्थानीय सपा नेताओं में जबर्दस्त उबाल आ गया! सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं के साथ निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन, एमएलसी बासुदेव यादव, पंधारी यादव, पूर्व विधायक रामसेवक पटेल, साबिहा मोहानी, विनोद चंद्र दुबे, नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र पटेल आदि नेतागण आज दोपहर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए l
धरना दे रहे सपाईयों ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था ध्वस्त होने, बलात्कार के बाद हत्या की घटनाओं में बाढ़ आने तथा सरकार द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने पर गुस्सा जाहिर करते हुए प्रधानमन्त्री से इस्तीफे की मांग और राज्य सरकार को तत्काल भंग करने की मांग महामहिम राष्टपति से की गईl धरना प्रदर्शन के दौरान केंद्र एवं प्रदेश सरकार विरोधी नारेबाजी कर सपा जनो ने सरकार को चेताया l
धरने के दौरान सर्व श्री कृष्णमूर्ति सिंह यादव, सैय्यद इफ्तिखार हुसैन,बासुदेव यादव, पंधारी यादव, नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र पटेल, विनोद चंद्र दुबे, रामसेवक पटेल, निधि यादव, दूधनाथ पटेल,डॉ मान सिंह,रविन्द्र यादव, सन्दीप यादव, दान बहादुर सिंह मधुर,सै०मो०अस्करी, नाटे चौधरी, महबूब उसमानी,ननकऊ यादव,हीरामणि पटेल,जॉन्टी यादव,राकेश सिंह, सुशील कुमार एडवोकेट, श्रीमति मंजू यादव,सबिहा मोहानी , रवींद्र यादव रवि, विक्रम सिंह पटेल,मो०ग़ौस,शाहिद प्रधान,आक़िब जावेद खान,संत लाल वर्मा, आर. एन. यादव, अदील हमजा, अजीत सिंह, अनिल यादव,सै०आबिद अली,दिनेश यादव,राकेश सिंह आदि नेतागण मौजूद थे l वहीं बालसन चौराहे पर समाजवादी छात्र सभा ने बालसन चौराहे पर छात्र सभा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष आक़िब जावेद के नेत्रित्व तो वहीं सुभाष चौराहे पर सपा नेत्रि मंजू पाठक के नेत्रित्व मे प्रदेश की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था और बलात्कार की घटना मे बेटियों के साथ न्याय न मिलने पर धरना दिया धरना में प्रमुख रुप से देव बोस यथांश केसरवानी,नेहा यादव,पुजा मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.