बुधवार, 11 दिसंबर 2019

सच की राह पर चलने वाला नेक बंदा:मदनी

रामपुर मनिहारान। कस्बे की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरसा अरबिया दारुस्सलाम में सालाना इजलास संपन्न हुआ। इस मौके पर मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा कुरान हिफ्ज करने पर उनकी दस्तार बन्दी की गई। 
मंगलवार देर शाम को आयोजित जलसे में मुख्य अतिथि के रूप में पहुच लोगो से ख़िताब करते हुए मौलाना हबीबुल्ला मदनी ने फरमाया कि खुदा का नेक ओर सच्चा बंदा वही है, जो हमेशा सच्चाई की राह पर चलकर गरीबों, यतीमों, मजलूमों, बेसहारा की मदद करता है। मौलाना मुफ्ती मोहम्मद आरिफ ने फरमाया मजहब कोई भी हो सभी की पवित्र किताबें आपसी भाईचारा, प्रेम और इंसानियत का पैगाम देती है। उन्होंने दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम हासिल करने पर जोर दिया। मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि दहेज एक लानत है, इससे बचा जाए। नौजवानों का जहन इस तरह बदलना चाहिए कि दहेज लेना गुनाह में शुमार कर ले। जलसे में कुरान हिफ्ज करने वाले दो बच्चों की दस्तार बन्दी व चार जोड़ों के निकाह भी मौलाना हबीबुल्ला मदनी ने पढ़ाए। जलसे में आने वाले मेहमानों का इस्तकबाल मदरसा कमेटी ने किया। जलसे में मौलाना मुशर्रफ, मौलाना मुफ्ती मोहम्मद आरिफ, मौलाना शमशीर कासमी, मौलाना सलमान, नसीम भारती, हाजी इस्लाम, मो0 मुस्तकीम तीलगर, अफजाल, गुलशेर, राशिद, मुर्सलीन, सोबी, नदीम, आरिफ, अरशद गुड्डु, असगर आढ़ती, जहीर आढ़ती, अख्तर आढ़ती, शकील, आसिफ, जुबेर सिद्दीकी, सुहेल सिद्दीकी, शाहजेब, हम्माद, फरहान आदि शामिल रहे। जलसे के आखिर में मौलाना हबीबुल्ला मदनी ने मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ कराई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...