शनिवार, 7 दिसंबर 2019

रेप पीड़िता के परिजनों से मिली 'प्रियंका'

उन्नाव! उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सड़क पर जिंदा जलाए जाने के बाद गैंगरेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरगंज में इलाज के दौरान मौत हो गई है! उसके पार्थिव शरीर को उन्नाव लाया जा रहा है! इस बीच लखनऊ के दो दिन के दौरे पर आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अचानक अपना कार्यक्रम बदल दिया है! वह सीधे पीड़ित परिवार से मिलने उन्नाव पहुंच गई हैं! इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रमोद तिवारी, अन्नू टंडन आदि भी मौजूद रहे! उधर मौके सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े हैं, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन कड़ी मशक्कत कर रहा है! मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी ने परिवार के सदस्य का हाथ पकड़ा और बात करने के लिए उनके साथ घर के अंदर चली गईं! इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं! उन्होंने कहा कि यूपी में रोज महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, सरकार क्या कर रही है? प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, "उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार को तत्काल पीड़िता को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? जिस अधिकारी ने उसका FIR दर्ज करने से मना किया उस पर क्या कार्रवाई हुई? उप्र में रोज रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है?"


संभल, मैनपुरी के बाद अब उन्नाव
प्रियंका गांधी ने कहा, 'सरकार का कर्तव्य होता है कि वह कानून-व्यवस्था को कायम रखे! उन्नाव में पिछले 11 महीनों में 90 बलात्कार हुए हैं! सरकार को फैसला करना पड़ेगा कि वह महिलाओं के पक्ष में है या फिर अपराधियों के पक्ष में? उन्होंने कहा कि उन्नाव में जो पिछला मामला हुआ था, उसमें सरकार ने आरोपी की तब तक सुरक्षा की जब तक उस महिला का परिवार खत्म नहीं हो गया! उन्नाव के बाद संभल, मैनपुरी में आपने देखा और अब फिर उन्नाव में गुरुवार को नया मामला हुआ है!"


'मुझे जलाने वालों को छोड़ना मत'
हालांकि 90 प्रतिशत से भी ज्यादा जल चुकी यूपी की इस 'निर्भया' ने आखिरी वक्त तक भी हार नहीं मानी थी! गुरुवार रात 9 बजे तक वह होश में थी! जब तक होश में थी कहती रही- मुझे जलाने वालों को छोड़ना मत! फिर नींद में चली गई, डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, वेंटिलेटर पर रखा लेकिन वो नींद से नहीं उठी, और फिर दुनिया छोड़ कर चली गई. न्याय की जंग लड़ते-लड़ते एक और निर्भया जिंदगी की जंग हार गई!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...