नई दिल्ली। लोकसभा में शीतकालीन सत्र के 17वें दिन प्रश्नकाल के दौरान हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सदन में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा- 'पीएम नरेंद्र मोदी हर मुद्दे पर बोलते हैं, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध पर वह शांत हैं। उन्होंने कहा- भारत मेक इन इंडिया से रेप इन इंडिया बनता जा रहा है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन एक बयान के जवाब में अमित शाह ने कहा- 'कश्मीर में हालात सामान्य हैं। हमें बताया गया था कि स्थिति खराब हो सकती है। वहां खून की नदियां बहेंगी। हिंसा होगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। एक भी गोली नहीं चली। गृह मंत्री ने कहा कि 99.5 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। 7 लाख मरीजों का इलाज किया गया। सभी थाने सही से काम कर रहे हैं। धारा 144 हटा ली गई है। उन्होंने कहा कि हम नेताओं को ज्यादा दिन जेल में नहीं रखना चाहते हैं। प्रशासन को जब उचित लगेगा उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.