प्रयागराज में बनेगा भगवान सहस्त्रबाहु जी का भव्य मंदिर, जिसमें भगवान सहस्त्रबाहु जी की ३० फिट ऊंची लगेगी मूर्ति।
प्रयागराज! श्री राकेश जायसवाल एक बहुत बड़े समाजसेवी है, प्रयागराज - लखनऊ राज्यमार्ग और दिल्ली से कलकत्ता जाने वाले हाईवे से सटे नवाबगंज कस्बे में भगवान सहस्त्रबाहु जी के मंदिर निर्माण के लिए लगभग ढाई बीघा जमीन दान देने की घोषणा की है। यह समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस शुभ कार्य को आगे बृहद और विहंगम रूप देने के समाज के गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग रख इसके लिए विचार - विमर्श किया गया कि कैसे अपने इष्ट के मंदिर को भव्य और सुंदर बनाया जाय। प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करते ही सभी का मन गदगद हो गया और भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयकारे भी लगाए। जिसमें सभी ने अपनी सहमती जताई कि अपने ईष्ट का ये मंदिर भव्य से भव्य और मनोरम होना चाहिए क्यूंकि ये हाईवे मार्ग से जुटा है और दूर दूर से हमारे समाज के लोग आसानी से यहां पहुंच भी सकते है। सब लोग मिलकर उनके इस योगदान के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि समाज से मंदिर निर्माण तथा धर्मशाला निर्माण के लिए सहयोग राशि इकट्ठा करने के लिए समाज से निवेदन और समाज को प्रेरित किया जाएगा, क्योंकि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है भगवान सहस्त्रबाहु की लगभग 30 फीट की दिव्य प्रतिमा बनेगी और एक बहुत ही बड़े धर्मशाला आदि का भी निर्माण होगा।
मीटिंग में प्रयागराज समाज के वरिष्ठ श्री मुकेश जायसवाल, पदुम जायसवाल जी, एड० टी. एन. जायसवाल जी, रामलखन जायसवाल समदा जी( कौशांबी जिला अध्यक्ष), रविन्द्र जयसवाल जी ( अध्यक्ष प्रयागराज), कमलेंद्र जायसवाल जी (बुद्घ जिवी परिषद), अरुणेश जायसवाल जी, अरुण जायसवाल जी( आलू), आशीष जायसवाल जी नवाबगंज, पवन जायसवाल जी ( महाकाली ट्रैवेल्स), अमर जायसवाल जी ( जायसवाल एकता संगठन), मनोंज जायसवाल जी (यू आर होटल), दिलीप जायसवाल जी ( बहू बेटी साड़ी केंद्र, कटरा), संतोष जायसवाल जी ( अध्यक्ष - गंगापार), विजय जायसवाल जी - बाला जी फूड्स फाफामऊ, धीरज जायसवाल जी ( कोषाध्यक्ष- गंगापार), सुरेन्द्र जायसवाल जी- रमलखन गैस एजन्सी , संजय जायसवाल जी दहियावा, दीपू जायसवाल जी कटरा, लालजी जायसवाल नवाबगंज, उमेश जायसवाल जी नवाबगंज, आशीष जायसवाल ' संतू ' जी नवाबगंज, राजेश जायसवाल जी नवाबगंज, बुद्ध देव जायसवाल जी शान्ति पुरम, दिलीप जायसवाल जी शान्ति पुरम, विनोद जायसवाल जी कीडगंज, गौतम जायसवाल जी सराय इनायत, गुलाब जायसवाल जी गुलाब होटल शिवगढ़ , राजू मर्करी जी, वीरेंद्र जायसवाल जी कीडगंज, ओम् प्रकाश जी पिथिपुर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हो सहर्ष आगे की रूपरेखा पर चर्चा कर श्री मान राकेश जायसवाल जी को इस नेक और गौरवशाली कार्य के लिए उन्हें बधाई दी और प्रशंसा की!
बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.