गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

प्राथमिकता में नारी सुरक्षा एवं ड्रग्स फ्री हिमाचल

शिमला। एनएसयूआई की राज्य कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शिमला के राजीव भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने की। एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान ने जानकारी दी कि जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में कॉलेजों व जिलों की कार्यकारिणियों के लिए ट्रेनिंग कैंप व वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एनएसयूआई प्रदेश में स्कूल व कॉलेज स्तर पर नशे के खिलाफ 'ड्रग फ्री हिमाचल' व महिलाओं के प्रति देश में बढ़ रहे हिंसा व शोषण के खिलाफ 'नारी सुरक्षा' नामक दो विशेष कैंपेन प्रोग्राम भी लांच करने जा रही है।


इस बैठक में देशभर के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 10 दिसंबर को दिल्ली (Delhi) में होने वाली “छात्र आक्रोश रैली” को लेकर विशेष चर्चा की। ये आक्रोश रैली दिल्ली मंडी हाउस से लेकर संसद भवन तक राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की अध्यक्षता में निकली जाएगी। स्कूल-कॉलेजों में बढ़ती फीस, निरंतर बढ़ती बेरोज़गारी, शिक्षा के निजीकरण व व्यापारीकरण के विरुद्ध देशभर के हजारों छात्र-छात्राएं संसद का घेराव करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से भी बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता इस आक्रोश रैली में भाग लेने दिल्ली जाएंगे। इसके अतिरिक्त बैठक में अन्य छात्र संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने हमीरपुर के जिलाध्यक्ष टोनी ठाकुर को पिछले चार महीनों में छात्र हितों में किए गए सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित भी किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...