अस्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद! राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्युब सर्जन साहब के आदेश अनुसार गाजियाबाद जिला अध्यक्ष हाजी नाजिम खान के निर्देश पर मौहम्मद असलम सैफी के नेतृत्व में पीस पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर के cab का विरोध प्रदर्शन करके जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया। मौहम्मद असलम सैफी ने कहा धर्म के नाम पर देश को बांटने की कोशिश करने वालों के मंसूबों को नाकाम करने की पूरी कोशिश करेगे ।
पीस पार्टी सी.ए.बी. के विरोध में आज 12 दिसंबर 2019 को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने के साथ-साथ जिला गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर भी विशाल धरना प्रदर्शन दिया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।पीस पार्टी ने मांग कि नागरिकता संशोधन विधेयक बिल जो कि लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है, जिसमें धर्म के आधार पर केवल मुसलमानों को छोड़कर सभी गैर मुस्लिमों को नागरिकता देने का प्रावधान है। जो कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का स्पष्ट उल्लंघन है। धर्म के आधार पर मुसलमानों को घुसपैठिए और गैर मुस्लिमों को शरणार्थी कहना नैतिकता के विरुद्ध है। देश के विरुद्ध काम करने वाले, दुश्मन देश के लिए जासूसी करने वालों में सभी धर्म के लोग शामिल रहे हैं। धर्म के नाम पर आप किसी को घुसपैठिया और किसी को शरणार्थी नहीं कह सकते जब तक कि उसकी सघन जांच ना हो जाए। पीस पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि वर्तमान में पारित नागरिकता संशोधन विधेयक बिल को मंजूरी ना देकर कानून बनने से रोकने की कृपा करें । जिससे राजनीतिक दल अपने मंसूबों में कामयाब ना हो सके और भारत में भाईचारा कायम रहे। , मौहम्मद असलम सैफी जिला महासचिव साहिद सैफी प्रदेश उपाध्यक्ष ,लाल बहादुर उर्फ सर्मा,रहीस अंसारी,वसीम सैफी सहर अध्यक्ष,सोमिन राजा यूवा जिला अध्यक्ष,असलम बाबा,नसीम अलवी फईम खान,सकील अंश अनसारी,अजीम कुरेसी ,इस्लामुदीन,मौनी इदरीसी,सिराजुदीन,इरफान,उस्मान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.