रविवार, 8 दिसंबर 2019

पत्नी और साली के साथ एक मंडप में शादी

नई दिल्ली। कहते हैं कि कोई भी पत्नी अपने पति को किसी और का होते नहीं देख सकती! लेकिन जिस मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वहां उससे विपरीत देखने में आया। यहां एक दूल्हे एक एक ही मंडप में अपनी पत्नी और साली से शादी की। इस शादी के लिए दूल्हे को मंजूरी भी उसकी पत्नी ने ही दी। यह अनोखी शादी हर जगह चर्चा में बनी हुई है।


भिंड! मामला प्रदेश के भिंड जिले का है, यहां के मेहगांव जनपद के गुदावली गांव की महिला सरपंच विनीता के पति दिलीप ने एक ही मंडप के नीचे अपनी पत्नी विनीता और साली रचना से शादी की है। दिलीप और विनीता की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। इस अनोखी के दौरान जयमाला के स्टेज पर भी दो दुल्हनें थीं। दिलीप ने अपनी पत्नी विनीता के साथ ही रचना को भी गले में माला पहनाकर पत्नी रूप में स्वीकार किया। दूल्हे का कहना है कि पहली पत्नी की तबीयत ठीक नहीं रहती। उसके बच्चे छोटे- छोटे हैं, इसलिए उनकी देखभाल के लिए दूसरी शादी का कदम उठाया। वहीं, दिलीप ने बताया कि वह काफी समय से अपनी साली रचना को पसंद भी करता था, इसलिए जब दूसरी शादी की बात चली तो उसने यह बात अपनी पत्नी को बताई और उसकी रजामंदी के बाद ही यह हुई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...