बृजेश केसरवानी
प्रयागराज l पीड़ित ने लगाई गुहार, आपरेशन के दौरान मेरी किडनी निकाली गयी l थाना खुल्दाबाद अंतर्गत गुलाब बाड़ी पुलिस चौकी के पीछे स्थित हरिजन बस्ती के हरिकेश सन ऑफ मथुरा प्रसाद का सनसनीखेज आरोप है कि शहर के एक सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने स्टोन दर्द बताकर 1 माह पूर्व ऑपरेशन किया था l 1 माह बीत जाने के बाद भी जब उसको आराम नहीं मिला तो प्राइवेट डॉक्टरों से दिखा कर चेकअप कराया! जिसमे डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड किया तो उसमें हरिकेश की एक किडनी गायब मिली, जिसको लेकर हरिकेश के परिजनो मे है काफी आक्रोश, हरिकेश अपने परिवार संघ और मोहल्ले के लोगो साथ शाहगंज थाने पहुंचा, जहाँ दोनों तरफ से क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है l वही कालवन अस्पताल के सीएमएस वी के श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले पर तीन सदस्यीय जाँच बिठाकर 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.