रायपुर। आम आदमी पार्टी की नेत्री नम्रता सोनी ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गयी है। आज कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर नम्रता सोनी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में नम्रता सोनी ने कांग्रेस ज्वाइन किया।बालोद की नम्रता को विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने गुंडरदेही से प्रत्याशी बनाया था…लेकिन वो चुनाव हार गयी।
कांग्रेस में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बस्तर प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की मौजूदगी में महिला कांग्रेस अध्यक्ष फुलोदेवी नेताम ने नम्रता को कांग्रेस ज्वाइन कराया। नम्रता सोनी पूर्व में आम आदमी पार्टी से जुड़ी थी । साथ ही वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से सबसे कम उम्र की विधायक प्रत्याशी भी रह चुकी है। नम्रता सोनी न सिर्फ राजनीतिक तौर पे सक्रिय है, बल्कि समाजिक कार्यकर्ता के रूप में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा, व महिलाओं के अधिकार के लिए निरंतर कार्य करती आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.