रविवार, 8 दिसंबर 2019

परिवारो ने अपने खोए, उनके प्रति संवेदना

नई दिल्ली! गृहमंत्री अमित शाह ने रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में हुए भीषण आग हादसे पर दुख जताया है! अमित शाह ने अधिकारियों को तत्काल हर संभव मदद देने के निर्देश भी दिए हैं! 


अमित शाह ने कहा कि जिन परिवारों ने अपनों को  खोया है उनके प्रति संवेदनाएं! उन्होंने कहा कि घायलों की जल्द स्वास्थय होने की कामना करता हूं! 
बता दें पुरानी दिल्ली की अनाज मंडी इलाके में रविवार को भीषण आग लगने की घटना में अब तक 43 लोगों के मारे जाने की खबर है! यह इलाका पुरानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान सिनेमा के पास है! इस आग में अभी तक 52 लोगों को बचाया जा चुका हैै!


ऐसा बताया जा रहा है कि यह आग आज सुबह करीब 05.30 बजे तीन घरों में लगी, यहां गत्ते और कागज की अवैध फैक्ट्री चल रही थी! जिस वजह से आग फैली और उसने तीन घरों की दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...