रविवार, 29 दिसंबर 2019

पाकिस्तानी नंबर से बनाया व्हाट्सएप ग्रुप

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पाकिस्तान के एक व्हाट्सएप नंबर में तीन मोबाईल नंबरों का एक गु्रप बनाकर पूरी हड़कंप मचा दी है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के एक व्हाट्सएप नंबर में हिमाचल के तीन सौ के करीब नंबर में अपने ग्रुप में शामिल किया है। और उसके में करोडपति बनने की वीडियों फैला रहा है।इसकी जनकारी तभी मिली जब एक व्यक्ति ने इस गु्रप के एडमिन के नंबर को चेक किया तो तो सीरिज में पाकिस्तानी नंबर बताया गया उसने उस समय गु्रप से एग्जिट कर दिया। पाकिस्तान के 923007767196 इस नंबर से शुक्रवार को व्हाट्सग्रुप बनाया गया था। इसमें हिमाचल के 9817053500 से 9817053800 तक करीब 300 नंबरों को भी जोड़ा गया था। इसकी भनक लगते ही हिमाचल की खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गईं। खुफिया एजेंसियों के साथ पुलिस भी तफ्तीश कर रही है। एसएसपी विमुक्त रंजन ने कहा कि खुफिया एजेंसियों के माध्यम से इस तरह का मामला ध्यान में आया है। इस और इसकी पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...