अमृतसर। धुंध और कोहरे का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन की खेप भेजी जा रही है। ऐसी ही एक बड़ी खेप को पुलिस द्वारा शुक्रवार को बरामद किया गया है। काऊंटर इंटैलीजैंस और खुफिया एजैंसी स्टेट स्पैशल आपरेशन सैल ने हेरोइन की तस्करी के एक बड़े नैटवर्क का भंडाफोड़ कर छह तस्करों को काबू किया है। पकड़े गए तस्करों से 15 किलो हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 करोड़ रुपए है।
काऊंटर इंटैलीजैंस बार्डर रेंज अमृतसर के एआईजी को सूचना मिली थी कि धुंध के चलते पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन की एक खेप भारत में भेजी गई है। इस खेस को तस्कर रमदास और रावी दरिया के नजदीक से उठा कर कुछ तस्कर कार में सवार होकर सप्लाई करने जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर ने थाना रमदास के अंतर्गत आते घोनेवाल के टी-प्वाइंट से स्पैशल नाकाबंदी करके एक स्वीफ्ट कार (नं. पी.बी.30 आर. 9177), 2 मोटरसाइकिल ( नं. पी.बी.02 बी.एक्स. 6954 और पी.बी. 14 बी 8520) पर से 6 व्यक्तियों को काबू किया है।
तस्करों की पहचान बलकार सिंह पुत्र बावा सिंह निवासी खसुपुरा थाना भिंडीसैदा, दलबीर सिंह पुत्र लद्दा सिंह निवासी कोटली दुशनदी थाना भिंडीसैदा, सुरजीत सिंह उर्फ बब्बू पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी सैदपुर कलां थाना भिंडी सैदा, बिट्ट सिंह उर्फ सूखा सिंह पुत्र जैमल सिंह निवासी घोगा थाना भिंडीसैदा, भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी चीमा कलां थाना सराय अमानत खां, जिला तरनतारन, गुरजंट सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी चीमा कलां थाना सराय अमानत खां के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपियों से 15 किलो हैरोइन बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज थाना एस.एस.ओ.सी. अमृतसर में मामला भी दर्ज कर दिया गया है। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ जारी है तथा उनसे कई और खुलासे हुए हैं। इन खुलासों की जानकारी काऊंटर इंटैलीजैंस के अधिकारी शनिवार को प्रैस कांफैं्रस के दौरान देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.