मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

निकाय-चुनाव मैदान में 10161 प्रत्याशी

रायपुर। नगरपालिका निर्वाचन 2019 के लिए नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि के बाद अब 10 हजार 161 अभ्यर्थी मैदान में हैं । एक हजार 458 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए हैं । इनमें सबसे ज्यादा 936 अभ्यर्थी जांजगीर जिले में हैं ।राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी के बाद अब बिलासपुर जिलें में 735 , मुंगेली में 214 , कोरबा में 584 , रायगढ़ में 554 , सूरजपुर में 253 , बलरामपुर में 213 , सरगुजा में 214 , कोरिया में 445 , जशपुर में 254 , रायपुर में 836 , बलौदाबाजार में 584 , गरियाबंद में 242 , महासमुंद में 396 , धमतरी में 370 , बेमेतरा में 322 , दुर्ग में 596 , बालोद में 455 , राजनांदगांव में 520 , कबीरधाम में 332 , कोंडागांव में 164 , बस्तर में 220 , नारायणपुर में 49 , कांकेर में 261 दंतेवाड़ा में 278 , सुकमा में 84 और बीजापुर जिलें में 50 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...